Latest news
उत्तरकाशी हादसे के बाद रोकी गयी केदारनाथ हेली सेवा फिर बहाल सचिव आपदा प्रबंधन ने कंट्रोल रूम से की हेलीकॉप्टर दुर्घटना की रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी उत्तरकाशी के गंगानानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रेश, छह लोगों की मौत, एक घायल सीएम ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से उत्तराखंड की महत्वपूर्ण सड़क एवं अवसंरचना परियोजनाओं के शीघ्र स्वीकृ... आपात स्थिति में बंकर के रूप में इस्तेमाल होंगे बेसमेंट आपका मन तय नहीं कर सकता कि ऑपरेशन सर्जरी होंगी या नहींः डीएम मुख्यमत्रंी की अवधारणा के तहत हमारे जन अस्पताल होने हैं ‘‘ए’’ क्लास राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से हुई मॉक ड्रिल की निगरानी निकाय प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात चारधाम यात्रा को लेकर श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा कड़ी, चलाया जा रहा सघन तलाशी अभियान

[t4b-ticker]

Friday, May 9, 2025
Homeउत्तराखण्डसचिव आपदा प्रबंधन ने कंट्रोल रूम से की हेलीकॉप्टर दुर्घटना की रेस्क्यू...

सचिव आपदा प्रबंधन ने कंट्रोल रूम से की हेलीकॉप्टर दुर्घटना की रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी

देहरादून। उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की मॉनीटरिंग की। उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट से फोन पर वार्ता कर रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। एसईओसी से ग्राउण्ड जीरो में मौजूद राहत और बचाव दलों से भी लगातार अपडेट लिया जाता रहा।
गुरुवार को सुबह 8.30 बजे यूएसडीएमए स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को एरोट्रांस कंपनी के हेलीकॉप्टर के उत्तरकाशी जनपद स्थित गंगनानी के पास क्रैश होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राज कुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, स्वास्थ्य विभाग के आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी, एसईओसी प्रभारी रोहित कुमार तथा यूएसडीएमए के अन्य विशेषज्ञ कंट्रोल रूम पहुंचे।
एसईओसी से तत्काल घटनास्थल के जियो कोआर्डिनेट्स प्राप्त किए गए ताकि राहत और बचाव कार्यों के दौरान एयर सपोर्ट की आवश्यकता महसूस होने पर कोई दिक्कत न आए। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस दुखद हादसे में छह लोगों की मृत्यु हुई है तथा एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को हेली एम्बुलेंस के जरिये एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. वेदिका पन्त, डॉ. पूजा राणा, मनीष भगत, हेमंत बिष्ट, सुश्री तंद्रिला सरकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments