Latest news
रानी अहिल्याबाई का जीवन देश समाज के लिए सदैव प्रेरणादाई रहाः महेन्द्र भट्ट जासूसी के आरोप में लक्सर का संदिग्ध गिरफ्तार, कई सूचनाएं लीक होने की आशंका कार और टैªक्टर ट्रॉली की भिडं़त में दो लोगों की मौत भारतीय सेना के आगे धरे रह गये पाक के न्यूक्लियर वेपन्सः महाराज बिंदाल व रिस्पना एलिवेटेड रोड परियोजना के लिए सर्वे शुरू आईएसबीटी चौकी प्रभारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हरिद्वार कॉरिडोर के अंतर्गत सभी प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता निर्धारित की जाएः मुख्य सचिव बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम दून में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित

[t4b-ticker]

Thursday, May 15, 2025
Homeउत्तराखण्डकार और टैªक्टर ट्रॉली की भिडं़त में दो लोगों की मौत

कार और टैªक्टर ट्रॉली की भिडं़त में दो लोगों की मौत

हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आगे की कार्यवाही के लिए मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात मेरठ निवासी कार सवार हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंडावली गांव के पास उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंची तो कार के आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ट्राली के अंदर जा घुसी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने  पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और कार में सवार दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने कार सवार व्यक्ति शुभम गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी गुरुद्वारा रोड मोदीपुरम मवाना मेरठ और एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए। इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments