देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को अपने जीवन वृत्त पर आधारित पुस्तक ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से उठकर श्री कोश्यारी ने जिस संघर्ष, समर्पण और निष्ठा से जनसेवा की वह सभी के लिए प्रेरणा है। राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और जनसेवा से जुड़े प्रत्येक व्यक्तियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।
पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल से की भेंट
RELATED ARTICLES