Latest news
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के कार्मिकों को 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव... वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में क्रांतिकारी कदमः सीएम धामी प्रदेशभर के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी जाएंः सीएस नैनीताल की घटना पर सीएम ने की हाईलेवल कमेटी की बैठक श्रृद्धालु यात्रा के दौरान सरकार की गाईड लाईन का करें पालनः महाराज पांडुकेश्वर के लिए रवाना गाडू घड़ा, सेना के बैंड ने बांधा समा केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद विधि- विधान से तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट खुले ऊं नम् शिवाय’ के उदघोष के साथ खुले श्री केदारनाथ धाम के कपाट राज्यपाल ने सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन बनाने का किया आह्वान

[t4b-ticker]

Saturday, May 3, 2025
Homeउत्तराखण्डश्रृद्धालु यात्रा के दौरान सरकार की गाईड लाईन का करें पालनः महाराज

श्रृद्धालु यात्रा के दौरान सरकार की गाईड लाईन का करें पालनः महाराज

देहरादून। आस्था, तप और श्रद्धा से परिपूर्ण, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवाधिदेव महादेव के दिव्य, भव्य और अलौकिक धाम बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने पर देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा और दर्शनों का लाभ लेने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है।
प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चारों धामों में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु मानव उत्थान सेवा समिति ने गत वर्ष की भांति इस बार भी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से दस करोड़ रुपए का दुर्घटना बीमा दिया गया है।
श्री महाराज ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से चारोंधामों में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से दस करोड़ रुपए का दुर्घटना सुरक्षा बीमा दिया है। इसके तहत प्रत्येक धाम का दुर्घटना बीमा 2.50 करोड निर्धारित किया गया है। बीमा पॉलिसी के अनुसार मंदिर परिसर में भगदड़, ईश्वरीय जोखिम कवर और आतंकवाद जोखिम कवर के लिए प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को 1 लाख की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों की सुरक्षा बीमा के तहत मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से उन्होंने बीमा प्रीमियम की धनराशि सेवाकर सहित 3,67,995 का चैक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा दिया गया है।
केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि श्रृद्धालु यात्रा में आने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें और अपनी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार तैयारी करें। उन्होंने कहा कि ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए आवश्यक दवाएं और उपकरण साथ रखें। यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज़, जैसे कि पहचान पत्र और यात्रा अनुमति, साथ रखें। यात्रा के दौरान सरकार की गाईड लाईन और दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करते हुए आपनी यात्रा को सुरक्षित और सफल बना बनायें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments