Latest news
मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार
Friday, September 20, 2024
Homeअपराधउदयपुर की घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं, ये आतंकवादी घटना है: राजा...

उदयपुर की घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं, ये आतंकवादी घटना है: राजा भैया

देहरादून: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले उदयपुर के कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या की गई।जिसकी रघुनाथ प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने निंदा की है।

राजा भैया ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं है। ये पूरी तरह से आतंकवादी घटना है और प्रदेश सरकार को इससे कड़ाई से निपटना चाहिए। राजा भैया ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तबध है और इस मामले में कार्रवाई सिर्फ बयानों तक नहीं रुकनी चाहिए बल्कि धरातल पर भी दिखनी चाहिए।

कन्हैया लाल की हत्या का बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निंदा की है। मायावती ने राजस्थान सरकार से अपील की है कि वो आरोपियों को सख्त कानूनी सजा दिलाना सुनिश्चित करे।

जानकारी के मुताबीक उदयपुर के मोहम्मद रियाज नाम के शख्स ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले कन्हैयालाल नाम के शख्स की उसी की दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद उसने हाथ में खंजर लिए हंसते हुए वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो में वो शान से कह रहा है कि उसने सिर कलम कर दिया है। यही नहीं, वो दूसरे मुसलमानों से भी अपील करता हुआ सुनाई दे रहा है कि वो भी उसी तरह लोगों के सिर कलम करें जो नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हों। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments