Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डउत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 लोगों को एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड दिया गया

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 लोगों को एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड दिया गया

देहरादून। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट लिमिटेड  की ओर से  एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड  से सम्मानित किया गया, यह कार्यक्रम बेंगलुरू स्थित नोवोटल होटल  में आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर अदाकारा  अमीषा पटेल ने शिरकत की एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 लोगों को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथियों के रूप में आर. गोपीनाथ राव (उपनिदेशक, एमएसएमई विकास और सुविधा कार्यालय, भारत सरकार), के राधा देवी, नारी शक्ति पुरस्कार विनर,  बीके जया  के साथ-साथ थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट  की ओर से अरुण जी संस्थापक और निदेशक, आशु सैनी निदेशक एवं सुनील कुमार बिजनेस हेड मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते  हुए गदर 2 फिल्म  में  अपने अभिनय से  लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने  आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के अवार्ड सेरेमनी नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि समाज में जो भी लोग अच्छे कार्य कर रहे हैं उनको  सराहा जा सके और यह काम नियमित रूप से समाज के भलाई के लिए चलती रहे।  वही अपने संबोधन में बीके जया ने  लोगों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित  किया एवं  स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योर्स को  बढ़ावा देने के लिए युवाओं से आवाहन भी किया कि आप नए विचारों के साथ  आगे आए और पारंपरिक चीजों को अपनाते हुए  नए-नए कार्य क्षेत्र का निर्माण करें एवं लोगों को मदद करें। मीडिया एवं लोगों से बात करते हुए थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट  के  संस्थापक और निदेशक अरुण जी  बताते हैं एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड  पाने वाले लोगों में मुख्य रूप से  हेल्थ, एजुकेशन, बिजनस, इंटरप्रेन्योर, आर्ट , लिटरेचर, कला, सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हुए हैं। इस अवार्ड के विजेताओं का सलेक्शन जूरी टीम के द्वारा किया जाता है जिसमें सभी क्षेत्रों से एक एक्सपर्ट  को शामिल किया जाता है और उनके  द्वारा निर्धारित किए गए शर्तों को  पूरा करने के बाद ही अवार्ड  लेने वाले लोगों का सेलेक्शन किया जाता है। यह सम्मान समाज के उन वर्गों को समर्पित है जो  सालों से संघर्ष करते हुए समाज में अपना योगदान देते आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments