Latest news
मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन एसजेवीएन लिमिटेड ने 36वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Friday, September 20, 2024
Homeराजनीतिअग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद कर देगी: सत्यपाल मलिक

अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद कर देगी: सत्यपाल मलिक

देहरादून: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को खेकड़ा में शिक्षक गजे सिंह धामा के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्यपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत नौकरी करने वाले युवा चार वर्ष बाद वापस आकर अपने घर बैठ जाएंगे। 

सत्यपाल मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद कर देगी। उनकी शादी भी नहीं होगी। इस योजना से सेना का सम्मान भी घटेगा। इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उनको समझाएंगे, जिससे इस योजना को वापस लिया जा सके।क्योंकि उसके बाद यह तय नहीं है कि उनको किसी अन्य जगह नौकरी मिलेगी। इससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा इस योजना को लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ा हुआ है। यह योजना युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। सरकार को इस योजना के बारे में फिर से सोचना चाहिए। 

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति नहीं करूँगा और किसानों की हितों की लड़ाई लड़ुँगा। मैं कश्मीर का सच नाम से पुस्तक लिखुंगा। पुस्तक में मेरे राज्यपाल रहते हुए कश्मीर की जनता के साथ के अनुभवों को साझा करूँगा| एक गोली तक सेना को नहीं चलानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी पर कानून बनाना होगा। ऐसा नहीं किया तो किसान फिर से आंदोलन करने को विवश हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments