Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डचाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई की छापेमारी, 10 लोगों से की गई...

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई की छापेमारी, 10 लोगों से की गई पूछताछ

देहरादून: सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी की जांच के तहत 20 राज्यों में 56 जगहों पर छापे मारे हैं।| इसी के चलते सीबीआई ने शनिवार को देहरादून में भी छापे मारी की| देहरादून में भी कई लोगों से पूछताछ की गई है। कई लोगों को चिन्हित भी किया गया है। इन लोगों पर बच्चों के शारीरिक शोषण से जुड़ी सामग्री इंटरनेट पर शेयर व उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है।

इस बात की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी आरके गौड़ ने दी हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सर्क्यूलेशन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन मटेरियल (सीएसईएम) के दो मामले दर्ज किए हैं। इंटरपोल ने सीबीआई को बताया था कि भारत और कुछ अन्य देशों में बच्चों के शारीरिक शोषण से संबंधित सामग्री इंटरनेट पर शेयर की जा रही है। शुरुआती जानकारी इंटरपोल न्यूजीलैंड से मिली थी। 

बता दें, इस ऑपरेशन को सीबीआई ने मेघ चक्र नाम दिया है। इसके तहत 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इनमें से देहरादून भी एक है। जानकारी मुताबिक यहां पर तीन जगहों पर 10 लोगों से पूछताछ की गई है। इनके डिवाइस के आईपी एड्रेस इस तरह की सामग्री वायरल होने में सामने आए हैं। ऐसे में इन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments