Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डभाजपा जल्द करेगी 200 से अधिक मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा: महेंद्र...

भाजपा जल्द करेगी 200 से अधिक मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा: महेंद्र भट्ट

देहरादून: भाजपा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति के तहत नया सांगठनिक ढांचा बनाने पर कार्य तेजी से कर दिया है| इसके साथ ही जिलों और मोर्चों की टीम का एलान करने के बाद अब पार्टी ने 258 मंडलों के अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की रविवार में हुई अध्यक्षता वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों व जिलों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्टी 15 जनवरी तक सभी 258 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा कर देगी। इसके लिए उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों, जिलों के अध्यक्षों व प्रभारियों को 30 जनवरी तक मंडलों का प्रवास करने के निर्देश दिए। प्रवास के दौरान वे तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर जिलाध्यक्षों को सौंपेंगे। जिनमें से मंडल अध्यक्षों का नाम तय होगा। इसी तरह 11 फरवरी तक पार्टी शक्ति केंद्रो तक अपनी इकाइयो का गठन कर लेगी। पार्टी ने 2500 से अधिक शक्ति केंद्र इकाइयां गठित करने का लक्ष्य बनाया है।

बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments