Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeअपराधप्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप के साथ नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हाथ

प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप के साथ नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हाथ

रुद्रपुर: जनपद  स्तर पर नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने सयुंक्त रूप से चैकिंग के दौरान एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप भी बरामद हुई है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।

शनिवार रात कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स और पुलिस ने क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान ब्लॉक रोड एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

कोतवाल ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम निशा उर्फ निशा गाईन निवासी शक्तिफार्म थाना सितारगंज बताया। वर्तमान में वह  वार्ड एक शिवनगर थाना ट्राँजिट कैंप में रह रहा है। उसके  कब्जे से 167 प्रतिबंधित इंजेक्शन  बरामद हुये। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में  अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले के मुताबिक उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments