Latest news
नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र शुरू किया उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर-तरीकों से उत्पादित करने की सरकार की बड़ी पहलः जोशी श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल से की भेंट देहरादून में डेंगू से एक की मौत, प्रदेशभर में 18 मामले आए सामने विश्व पुस्तक दिवस पर प्रदेशभर में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह

[t4b-ticker]

Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तराखण्डबाबा केदार आने वाले यात्रियों को दिया जायेगा महिला समूहों द्वारा चौलाई...

बाबा केदार आने वाले यात्रियों को दिया जायेगा महिला समूहों द्वारा चौलाई का प्रसाद

रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के महिला समूहों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की | इस दौरान उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को महिला समूहों द्वारा तैयार चौलाई के प्रसाद को वितरित किए जाने की बात कही|

जिला कार्यालय सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने महिला समूहों से कहा कि केदारनाथ धाम के लिए जो भी चौलाई का प्रसाद तैयार किया जाएगा वह गुणवत्तायुक्त के साथ-साथ उसकी एक समान पैकेजिंग की जाएगी तथा उसमें किसी भी दशा में पोलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैकेजिंग एक समान होगी किन्तु वह अपनी संस्था का नाम व उसके एड्रस का बार कोड डाल सकते हैं।

उन्होंने व्यापारियों से भी अपेक्षा की है कि महिला समूहों द्वारा जो भी प्रसाद तैयार किया जाएगा उसकी संपूर्ण बिक्री करने का सभी से अपना पूर्ण सहयोग देने को कहा जिससे कि महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रसाद की ठीक ढंग से बिक्री हो सके जिससे कि उनकी आमदनी में वृद्धि होने के साथ-साथ उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके।

जिलाधिकारी ने महिला समूहों से अपेक्षा की है कि केदारनाथ धाम में उपलब्ध डिमांड के अनुसार वह अपना माल तैयार करेंगे तथा व्यापारियों को समय से उपब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने व्यापारियों से भी अपेक्षा की है कि प्रसाद सामग्री की बिक्रय के लिए निर्धारित दर के लिए अलग से बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी का सुझाव लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जो भी प्रसाद तीर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा उसमें एक ही दर निर्धारित होगी जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल, भाष्कर पुरोहित, अध्यक्ष श्री केदारनाथ महाप्रसादम् स्वायत सहाकारी संघ सुनील झिंक्वाण, केदारनाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी सहित महिला स्वयं सहायता समूह एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments