Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डयोग महोत्सव का छठवाँ दिन रहा महिलाओं के नाम

योग महोत्सव का छठवाँ दिन रहा महिलाओं के नाम

टिहरी: ऋषिकेश स्थित मुनि की रेती में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव’ के छठवा दिन महिला शक्ति के नाम रहा। सोमवार प्रातः योग अभ्यास से महोत्सव की शुरूआत हुई। सुबह के सत्र में सभी 6 योग संस्थानों द्वारा योग साधकों को योग अभ्यास कराया गया। इसके बाद द्वितीय सत्र में ब्रह्मकुमारी की ओर से प्रांगण में मौजूद लोगों को शरीर और मन को शांति प्रदान करने हेतु प्रणायाम एवं आसान की विस्तृत जानकारी दी गई। योग महोत्सव के तीसरे सत्र में उत्तराखण्ड आयुर्वेद महाविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा नाड़ी परीक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मर्म चिकित्सा की भी जानकारी लोगों को दी गई।

इसी दौरान हास्य योग सत्र के दौरान डॉ. मनोज रंगढ़ ने हास्य योग के विभिन्न विषयों की जानकारी दी। चौथे सत्र में रंजुता दिवाकर द्वारा दैनिक जीवन में पौष्टिक भोजन को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने दिनचर्या में सही भोजन के चुनाव और उसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

भोजन अवकाश के बाद पाँचवें सत्र में “योग एवं महिलायें ” विषय पर परिचर्चा की गई। इस दौरान योग के क्षेत्र में महिलाओं का प्रमुख रूप से भागीदारी एवं प्रमुख रूप से उनकी सहभागिता के विषय पर विस्तृत परिचर्चा की गई। इस सत्र में गिनीज़ वर्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. प्रिया आहूजा, रामा मणि अयंगर मेमोरियल योगा इंस्टीट्यूट पुणे की योगाचार्य एकता घाले व ब्रह्मकुमारी केंद्र की योगप्रमुख आरती व दिलराज प्रीत कौर ने आपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अलगे सत्र में आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा संकीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में योग छात्रों ने प्रतिभाग किया। सोमवार शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया। देर शाम पंडवास ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें उत्तराखण्ड मेरी मातृभूमि, फुलारी, टाइम मशीन सीरीज के गानों को खूब सराहा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments