Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डकंपनी के भीतर सुरक्षा गार्ड ने लगाई फांसी

कंपनी के भीतर सुरक्षा गार्ड ने लगाई फांसी

रुद्रपुर: सिडकुल की एक कंपनी के अंदर सुरक्षा गार्ड का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से कंपनी में हडकंप मच गया। कंपनी के अधिकारी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।  जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस को घटनास्थल से 35 पन्ने का  लिखा नोट मिला।  जिसमे गार्ड रोज की दिनचर्या लिखता था। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह जिला अस्पताल से मैमो पुलिस चैकी पहुंचा। चैकी प्रभारी पंकज कुमार के मुताबिक हचली सपिया जिला पिथौरागढ़ निवासी दान सिंह धामी की एक साल से सिडकुल की एक ऑटो  कंपनी में गार्ड के पद पर तैनात था। जो सेक्टर एक में मौजूद है। इसकी सूचना कंपनी सिक्योरिटी सुपरवाइजर लाल सिंह ने पुलिस को दी।

सुबह करीब छह बजे दान सिंह का शव प्लांट के अंदर लोहे के एंगल से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया था। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके से 35 पन्ने का लिखा हुआ नोट मिला। जिसमें गार्ड ने अपनी दिनचर्या लिखी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी। इस पर परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदार मोर्चरी पहुंचे। चैकी प्रभारी ने बताया कि मौके पर मिले नोट की जांच की जा रही है। सीओ पंतनगर तपेश चंद का कहना है कि मौत के कारण की जांच की जा रही है।    

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।  इधर सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज लाल सिंह ने बताया कि  उसके साथ एक अन्य गार्ड राउंड पर गया तो दान सिंह लटका मिला। उसने सूचना कंपनी अधिकारियों को दी। परिवार में कोहराम मच गया।   फिलहाल पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments