Latest news
प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने की सीएम धामी से मुलाकात डेंगू रोकथाम को माइक्रोप्लान पर काम करें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत राज्यपाल ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः सीएम धामी नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम

[t4b-ticker]

Sunday, April 20, 2025
Homeअपराधएयरपोर्ट मे पास जंगल में मिला शव,हत्या की आशंका

एयरपोर्ट मे पास जंगल में मिला शव,हत्या की आशंका

देहरादून : डाईवाला में जौलीग्रांट एयर पोर्ट के पास झाडियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना जा रहा हैI पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैI वहीं पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह डोईवाला के जौलीग्रांट में एक युवक की लाश बरामद हुई। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना कोठारी मोहल्ले की सड़क से लगभग 80 मीटर दूर की है।

मामले के मुताबिक मोहल्ले की महिलाओं ने छत से देखा कि झाड़ियों में एक युवक का शव पडा हुआ है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। युवक ने नीली जींस पहनी है जो नीचे की और सरकी हुई है। इस युवक की पहचान धर्मेंद्र गैरोला के रूप में की गई है। यह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के दोगी पटृी का रहने वाला बताया जा रहा है। यह वर्तमान में दुर्गा चौक स्थित एक मकान में किराये पर रह रहा था।

बीते रोज जौलीग्रांट पुलिस चौकी में धर्मेंद्र गैरोला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर डोईवाला इंस्पेक्टर राजेश शाह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये। डोईवाला कोतवाली राजेश शाह ने बताया कि मृतक बेरोजगार होने के नशा करने का आदी था। बताया कि मृतक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गयी थी, यहां पर उसको घसीट कर लाया गया है। पुलिस अब हत्या के कारणों की जांच कर रही है कि हत्या कहां पर हुई व हत्या करने वालों के साथ मृतक की क्या दुश्मनी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments