Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

रुद्रपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है। मृतक सिडकुल में काम करता था और रात को ड्यूटी करके वापस लौट रहा था।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को कोतवाली पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि भूरारानी रेलवे लाईन के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर एसआई अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल के आस पास लोगों से जानकारी ली। पुलिस को मृतक की जेब में एक कागज मिला।

एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि मृतक की जेब में मिले कागज पर जनपद अल्मोड़ा के ग्राम वड्यूरा पो- ठाणा मटेना लमगड़ा  निवासी 22 वर्षीय इंदर कुमार पुत्र गोविंद राम था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उसके बाद परिजनों को भी सूचना दी गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक भूरारानी में किसी का औफिस है और वहां पर खाना बनाने का काम करता था। बुधवार रात को भी खाना बना कर कहा गया। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक का बुआ का लडका भी रहता है। वह भी मोर्चरी पहुंच गया।

एसएसआई ने बताया कि कंपनी के लोगों से जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कौन सी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक के परिवार के लोग पहुंचे नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments