Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डफूलों की घाटी की यात्रा शुरू होने की तारीख में हो सकते...

फूलों की घाटी की यात्रा शुरू होने की तारीख में हो सकते है बदलाव

चमोली: फूलों की घाटी के रास्ते फिल्हाल हिमखंड बाधा बन रहे हैं। वन विभाग की टीम घांघरिया में ही कैंप कर इन हिमखंडों के पिघलने का इंतजार कर रही है। अगर निर्धारित समय पर सुरक्षित रास्ता नही बन पाया तो राष्ट्रीय पार्क प्रशासन फूलों की घाटी की यात्रा तिथि एक जून से आगे खिसका सकता है।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए एक जून से खुलकर अक्टूबर माह तक सुचारु रहती है। इस दौरान हजारों देशी विदेश पर्यटक घाटी का दीदार करते हैं। इस बार फूलों की घाटी के रास्ते में घांघरिया से आधे किमी दूर पर भूसा नाला व तीन किमी दूरी पर ग्लेशियर प्वांइट में विशालकाय हिमखंड पसरे हुए हैं। इसके अलावा कई छोटे हिमखंड भी हैं।

फूलों की घाटी में इन दिनों जंगली ककड़ी, प्रिमुला, डेंटीकुलेटा सहित अन्य प्रजाति के फूल खिल रहे हैं। घाटी में बर्फ पिघलने के साथ फूलों का खिलना भी शुरू हो गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी बी मार्तोलिया ने बताया कि एसडीआरएफ, प्रशासन व वन विभाग द्वारा घाटी का निरीक्षण करने के बाद ही फूलों की घाटी में जाने की इजाजत दी जाएगी। कहा कि अगर मई माह में रास्ता सुचारु नहीं हुआ तो एक जून के बजाय फूलों की घाटी खोलने की तिथि आगे बढा़ई जाएगी। कहा कि वन विभाग की टीम घांघरिया में ही कैंप किए हुए हैं। जैसे ही स्थितियां अनुकूल होंगी हिमखंड काटने का कार्य शुरू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments