Latest news
मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार
Friday, September 20, 2024
Homeअपराधमुठभेड के बाद असलाह सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुठभेड के बाद असलाह सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

रुद्रपुर: थाना पुलभट्टा क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपी का असलाह सप्लायर दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार समेत कारतूस बरामद किये। गिरफ्तार तस्कर असलाह की डिलीवरी देने सितारगंज जा रहा था। सर्तकता के चलते वे पुलिस के हत्थे चढ गया।

गुरुवार को सीओ एसटीएफ व साइबर सीओ कार्यालय में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सीओ सुमित पांडेय व निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में बुधवार रात को एसटीएफ की टीम अवैध असलाह के सप्लायर की तलाश में क्षेत्र में घूम रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि बाइक सवार यूपी निवासी असलाह सप्लायर के सितारगंज क्षेत्र में डिलीवरी देने जा रहा। इस पर टीम में शामिल एसटीएफ व थाना पुलभट्टा पुलिस ने  बरा नदेली मार्ग पर घेराबंदी कर दी।

इस दौरान बहेड़ी जनपद बरेली यूपी की तरफ से आती बाइक नंबर यूके 06 एजे 3180 को रोका तो बाइक सवार तस्कर ने एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पेड़ो की आड़ लेकर अवैध असलाह सप्लायर पर फायर झोंक दिया। दोनों तरफ से तीन राउंड फायरिंग के बाद असलाह सप्लायर को घेर कर दबोच लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम इस्त्याक अहमद उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला बाजार बहेड़ी जनपद बरेली बताया। उसके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल 32 बोर, चार मैगजीन, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा पिस्टल में लोड कारतूस सहित एक प्रतिबंधित 38 बोर का देशी रिवाल्वर व तीन देशी तमंचे 22 बोर सहित सात हजार पांच सौ नव्वे रुपये की नकदी बरामद की।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह सितारगंज में अवैध असलाह की आपूर्ति करने जा रहा था। पुलिस को उससे अहम सुराग हाथ लगे है। मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम असलाह सप्लायर ग्रुप पर नकेल डालने के काम मे जुट गई है।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ अवैध हथियार के अलावा मादक पदार्थों की रोकथाम को लगातार कार्रवाई कर रही। एसएसपी एसटीएफ ने टीम को 10 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की।

इस एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ एसटीएफ सुमित पांडे भी मौजूद थे। एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ यूपी के बरेली जनपद थाना भोजपुरा, बहेड़ी समेत हरियाणा के सिरसा में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। तस्कर यूपी के एटा, कानपुर के अलावा अन्य जगहों से अवैध हथियार लाकर यहां पर सप्लाई करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments