Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeअपराधगोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिलने से सनसनी फैली

गोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिलने से सनसनी फैली

रुद्रपुर: बीती शाम सिडकुल क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के कटे हुए सिर और अन्य अंग मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें, मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल सेक्टर-दो में बह रहे नाले में सडक के दोनों ओर दो गोवंशीय पशुओं के सिर पड़े हैं। इस पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस को वहां दो सिर के साथ ही अन्य अंग  भी बरामद हुए। इसी बीच मौके पर गो रक्षा दल समेत अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने  नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

लोगों ने सडक जाम कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं। मौके पर रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर अन्य थानों की पुलिस पहुंची। बाद में एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोडके मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने पशुओं के सिर सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। इस मामले में पंतनगर कोतवाल राजेन्द्र सिंह डांगी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की  कई टीमें छानबीन पर जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments