Latest news
सीएम धामी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वे केवल प्रशासनिक मुखिया नहीं, बल्कि आमजन की पीड़ा को समझ... राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री ने किया जेपी नड्डा का स्वागत ट्रांसजेंडर समुदाय ने धूमधाम से बनाया ट्रांसजेंडर अधिकार दिवस बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर मंदिर परिसंपत्तियों, विश्राम गृहों, संस्... डीएम के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई मोहर मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिकाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर थे डा. अंबेडकरः राज्यपाल हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने को संकल्पबद्धः सीएम धामी उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2025 द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 21 मई को खुलेंगे

[t4b-ticker]

Wednesday, April 16, 2025
Homeअपराधगोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिलने से सनसनी फैली

गोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिलने से सनसनी फैली

रुद्रपुर: बीती शाम सिडकुल क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के कटे हुए सिर और अन्य अंग मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें, मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल सेक्टर-दो में बह रहे नाले में सडक के दोनों ओर दो गोवंशीय पशुओं के सिर पड़े हैं। इस पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस को वहां दो सिर के साथ ही अन्य अंग  भी बरामद हुए। इसी बीच मौके पर गो रक्षा दल समेत अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने  नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

लोगों ने सडक जाम कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं। मौके पर रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर अन्य थानों की पुलिस पहुंची। बाद में एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोडके मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने पशुओं के सिर सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। इस मामले में पंतनगर कोतवाल राजेन्द्र सिंह डांगी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की  कई टीमें छानबीन पर जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments