Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डहरदा का सीएम आवास कूच प्रतिस्पर्धा का नतीजा, कांग्रेस को नहीं जन...

हरदा का सीएम आवास कूच प्रतिस्पर्धा का नतीजा, कांग्रेस को नहीं जन सरोकारों से मतलबः महेंद्र भट्ट

देहरादून। भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत के सीएम आवास घेराव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब कॉंग्रेस नेताओं में जारी वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है। जिसमे चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के राजनैतिक स्टंट किए जा रहे हैं, लिहाजा जनता कॉंग्रेस और उनके ऐसे कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं ले रही है। हरिद्धार समेत प्रदेश की जनता को पूरी तरह धामी सरकार के कार्यों के पर विश्वास है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया द्धारा पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए कहा कि हरीश रावत के नेतृत्व में उनके कॉंग्रेस समर्थकों के घेराव कार्यक्रम का जनसरोकारों से कोई नाता नहीं नहीं है। आपसी गुटबाजी का ही नतीजा है कि पहले दिन एक गुट का कार्यक्रम होता है तो दूसरे दिन दूसरे गुट का आयोजन हो रहा है।
 हाल में ही मातृत्व के सम्मान को ताक पर रखते हुए करन माहरा के नेतृत्व में उनके समर्थक सीएम आवास घेराव करने पहुंचे थे। अब चूंकि हरीश रावत गुट के लिए प्रतिष्ठा का विषय था लिहाजा जनता की परेशानियों को दरकिनार उनकी अगुआई में दो दिन के अंतराल पर दोबारा सीएम आवास का घेराव किया गया द्य कॉंग्रेस के नेताओं का जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, वे सिर्फ एक दूसरे से आगे निकलने की होड में तख्तियों और जुबां मुद्दों को लेकर आते हैं और कार्यक्रम समाप्त होते उन्हे पीछे छोड़ जाते हैं।
 श्री भट्ट ने कॉंग्रेस के आरोपों पर स्पष्ट करते हुए कहा कि बाढ़ से हरिद्धार हुए नुकसान का स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के कामों का स्वयं निगरानी की। उनके निर्देशों पर वहाँ शासन प्रशासन पूरी गंभीरता से जनता की मदद और नुकसान की भरपाई को लेकर आवश्यक कदम उठा रहा है द्य कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज औरगणेश जोशी प्रभावित क्षेत्र में पीड़ित किसानों से मिलकर मुआवजे से लेकर उनकी तमाम समस्याओं को दूर करने की कोशिशों में लगे हैं। उन्होने जोर देते हुए कहा, हरिद्धार की जनता सरकार की कोशिशों से पूरी तरह संतुष्ट है और यही वजह है कि वहाँ किसी भी तरह का कोई जन आंदोलन नहीं चल रहा है। लेकिन मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए हरीश रावत राजधानी में विरोध प्रदर्शन और घेराव का यह पूरा राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित किया हैं द्य भाजपा सरकार किसानों, फल उत्पादकों एवं मतस्य, मौन, पशुपालन उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएँ संचालित कर रही है, चाहे उन्हे आधुनिक प्रशिक्षण देना हो, चाहे आसान ऋण उपलब्ध कराना हो, चाहे जैविक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एमएसपी लागू करना हो, 80 फीसदी सब्सिडी के साथ कृषि यंत्र दिया जाना हो, चाहे एप्पल मिशन हो, चाहे कीवी उत्पादन को बढ़ावा देना हो द्य ऐसी अनगिनत योजनाओं से प्रदेश के किसान लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन कॉंग्रेस नेताओं को यह सब नजर नहीं आता है क्यूंकि वे स्वयं जनता के मध्य कहीं नजर नहीं आते हैं द्य वे सब सोशल मीडिया पर हे राजनीति करते दिखाई देते हैं या फिर मीडिया के कैमरों का फोकस अपनी और करने के लिए ऐसे कार्यक्रम करते नजर आते हैं द्य उन्होने जोर देते हुए कहा, प्रदेश की जनता कॉंग्रेस की इन सब कारगुजारियों को भली भांति पहचान चुकी है, लिहाजा वह कॉंग्रेस और उनके ऐसे कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं लेती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments