Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डकिशोर न्याय व्यवस्था पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

किशोर न्याय व्यवस्था पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

देहरादून। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी, देहरादून द्वारा सेमिनार हॉल मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के सहयोग से भारत में किशोर न्याय व्यवस्था विषय पर एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव एवं विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रभा लामा व अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया।
 शिविर में  मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों/छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान की उद्देशिका, भारत के संविधान में ‘न्यायश्, अनुच्छेद 14 में वर्णित समता का अधिकार, भारतीय न्याय व्यवस्था, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का गठन एवं कार्य, मोटर वाहन अधिनियम, जनपद देहरादून में नशे की समस्या, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के कार्य आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी, देहरादून की विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रभा लामा द्वारा कार्यक्रम के आयोजन एवं सहयोग के संबंध में प्रध्यापकगण, छात्रों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी, देहरादून की विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रभा लामा, डॉ0 निधि त्यागी सहित अन्य प्रध्यापकगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिवानी मौर्या, उमेश्वर सिंह रावत,  त्रिलोचन जोशी आदि अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments