Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डसम्मेलन में एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 32 पुलिस कर्मियों को...

सम्मेलन में एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 32 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। सैनिक सम्मेलन के दौरान एसएसपी द्वारा सभी थानो व शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की सम्मेलन के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों से वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया गया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस से जनता की अपेक्षा सदैव रहती है जिस कारण एक पुलिसकर्मी को सदैव अपने कर्तव्य पालन के दौरान सहज रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पडता है। अपने कर्तव्य पालन के दौरान अपने व्यवहार एवं आचरण को संयमित रखते हुए पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। सम्मेलन के दौरान एसएसपी द्वारा माह अक्टूबर व नवम्बर में उत्कृष्ठ कार्य करने जाने वाले 32 कार्मिकों को मैन ऑफ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए पुलिस कर्मियों में द्वारिका प्रसाद मसूरी, विशाल धीमान, मसूरी, सोनी कुमार एस0ओ0जी0 ग्रामीण, मनोज कुमार एस0ओ0जी0 ग्रामीण, विरेन्द्र गिरी एस0ओ0जी0 ग्रामीण, शीशपाल ऋषिकेश, कुलदीप -ऋषिकेश, अनित कुमार-रायवाला, यातायात अनवर खान यातायात, रवि कुमार यातायात, शैलेन्द्र पाल, प्रमोद खुगशाल-सहसपुर, विवेक राठी सहसपुर, नरेश पंत सहसपुर, कुसुम नेगी सहसपुर, अर्जुन सिंह गुसांई विकासनगर, विक्रम सिंह विकासनगर, मंजीत लेखवार विकासनगर,
त्रेपन सिंह विकासनगर, जितेन्द्र एसओजी ग्रामीण, आरती एसओजी ग्रामीण, वीन जुगरान कोतवाली, कमल सिंह रावत बसन्त विहार, अजय रावत बसन्त विहार, अमित रावत बसन्त विहार, गौरव बसन्त विहार, आशीष शर्मा एसओजी नगर, अमित कुमार एसओजी, लोकेन्द्र उनियाल एसओजी, महिपाल डालनवाला, विजय सिंह डालनवाला, आदित्य राठी डालनवाला शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments