Latest news
कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः सीएम धामी नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र शुरू किया उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर-तरीकों से उत्पादित करने की सरकार की बड़ी पहलः जोशी

[t4b-ticker]

Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तराखण्डलोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश

चमोली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरूवार को चमोली में लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की। उनके द्वारा इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशाकृनिर्देश भी दिये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. बीवीआरसी पुरूषोतम ने कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैठक में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की व सभी नोडल अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया तथा सभी को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेक पोस्ट एवं कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए व सभी सरकारी कार्मिकों, निर्वाचन की ड्यूटी में लगें कार्मिकों, पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलेट या ईडीसी के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि समीक्षा के दौरान मिले सुझाओं, मांगों और शिकायतों पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में चुनाव में धन, बल, बाहुबल और कदाचार पर अंकुश लगाया जायेगा।
उन्होने जनपद के लोगों से आह्वान किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव का पर्वकृदेश का गर्व में अवश्य आहुति डालें। तदोपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर विघुत, पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी, हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments