Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ... सीएम ने हाथीबड़कला में सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने सीएम से की भेंट

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डलोकसभा चुनाव में मीडिया समन्वय के लिए भाजपा ने प्रभारी और कमेटियों...

लोकसभा चुनाव में मीडिया समन्वय के लिए भाजपा ने प्रभारी और कमेटियों का किया गठन

देहरादून। भाजपा मीडिया विभाग ने लोस चुनावों को लेकर मीडिया समन्वय हेतु लोकसभा प्रभारी एवं विभिन्न कमेटियों का गठन किया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने मीडिया टीम, जिला अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी की वर्चुअल बैठक में उनको उनकी भूमिका के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कल मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी द्वारा प्रदेश मीडिया सेंटर के उद्घाटन के बाद होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
पार्टी मुख्यालय से संचालित इस वर्चुअल बैठक और चुनाव मीडिया सेंटर में अलग अलग बैठक में श्री चैहान ने सह मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, लोकसभा मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारियों को सम्बोधित किए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश मीडिया सेंटर से संचालित होने वाली मीडिया संबंधी गतिविधियों के विस्तार से समझाते हुए सभी को उनकी भूमिका को लेकर आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी मीडिया टीम, प्रवक्ता, पैनलिस्ट एवं लोकसभा मीडिया प्रभारियों की प्रातः वर्चुअल बैठक होगी, जिसमे आगमी कार्यक्रमों एवं मीडिया विषयों पर समीक्षा बैठक की जाएगी। कल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री धामी एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी की उपस्थिति में मीडिया सेंटर के औपचारिक उद्घाटन के बाद, नियमित रूप से ब्रीफिंग की जाएगी।
इस दौरान श्री चैहान ने बताया कि लोक सभावार मीडिया समन्वय के लिए मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी जिन्हे दी गई हैं, उनमें टिहरी लोकसभा मानिक निधि शर्मा, हरिद्वार संजीव वर्मा, गढ़वाल कमलेश उनियाल, नैनीताल चंदन बिष्ट, अल्मोड़ा कोमल मेहता और प्रदेश मीडिया सेंटर समन्वय राजेंद्र नेगी देखेंगे। इसके अतिरिक्त रूटीन प्रेस ब्रीफिंग, मॉनिटरिंग अन्य कार्यक्रम व्यवस्था के लिए भी अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
बैठक में मीडिया संबंधी महत्वपूर्ण पक्षों को विस्तार देते हुए प्रदेश प्रवक्तासुरेश जोशी ने कहा कि यूं तो हमारी जीत निश्चित है लेकिन हम सबका का प्रयास होना चाहिए कि जीत को अधिक शानदार बनाया जाए। हमे केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यों और चुनावी कार्यक्रमों की मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रसारित करना है। प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, धार्मिक एवं पर्यटन व्यवस्थाएं, जनकल्याणकारी योजनाएं, नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित कर युवाओं को सर्वाधिक नौकरियां देना, लैंड और लव जिहाद के खिलाफ कार्यवाही, यूसीसी ऐसे तमाम विषय हैं जो जनता के मन में रच बस गए हैं। हमे सिर्फ शालीनता के साथ लगातार उन्हे स्मरण कराते रहना है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक खजान दास और डाक्टर देवेंद्र भसीन ने भी सभी लोगों को मीडिया समन्वय को लेकर आवश्यक टिप्स देते हुए अपने अनुभव साझा किए। इन दोनों बैठकों में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक, सुनीता विद्यार्थी, मधु भट्ट, कमलेश रमन, आईटी संयोजक अजीत नेगी, हरीश चमोली, नवीन पिरसाली, आर पी रतूड़ी, जोत सिंह बिष्ट के अतिरिक्त वर्चुअल माध्यम से सभी लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी एवं वीजा पैनलिस्ट शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments