Latest news
पुलिस के पास शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौतीः धामी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने रुद्रपुर पहुंचे सीएम लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डनिर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं

निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के प्रेक्षागृह में आयोजित किये जा रहे पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रंम के दूसरे दिन मास्टरटेªनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक/स्वीप झरना कमठान ने कार्मिकों सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान ही नहीं है। इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण की बारिकियों को ध्यान से सुने तथा अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि सभी कार्मिकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांच लें। उन्होंने सभी मतदान की अपील की। आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में से 1675 में से 1606 कार्मिक उपस्थित रहे तथा 69 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक नोडल प्रशिक्षण डॉ मनीष बिष्ट एवं गिरीश थपलियाल, संदीप वर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments