Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रेसक्लब में ज्योतिष परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

प्रेसक्लब में ज्योतिष परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन उत्तराखण्ड ज्योतिष सेवा संस्थान के तत्वावधान में किया गया। परामर्श शिविर में आम जनता द्वारा पहुंचकर निःशुल्क रूप से वैदिक ज्योतिष, हस्तरेखा व टैरोकार्ड विधा से परामर्श लिया। सुबह शिविर प्रारम्भ होते ही जिज्ञाषाओं का आना शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। इस सम्बन्ध में शिविर के आयोजक पी०पी० एस० राणा ने बताया कि समाज में ज्योतिष विद्या को लेकर फैल रही भ्रान्तियों को समाप्त करने व ज्योतिष पराविद्या में लोगों का विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। आयोजन की सफलता को देखते हुए भविष्य में इस आयोजन को भव्य रूप से किया जायेगा। जिसमें उत्तराखण्ड ही नहीं राष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष विद्वानो को आमंत्रित कर जनता को लाभान्वित किया जायेगा। ज्योतिष शिविर में जनता को जिज्ञाषा गृह निर्माण, संतान, विवाह व रोजगार से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये तथा लगभग 900 लोगों ने उपस्थित होकर अपनी विज्ञार्थी शान्त की व समाधान प्राप्त किये। ज्योतिष परामर्श शिविर में मुख्य रूप से आर्चा० नरेश मिनोचा, डॉ० ललित मोहन जोशी, आर्चा० त्रिप्ता चीमा, आर्चा० मलिका वर्मा, जिनेन्द्र शर्मा, सुनील पैन्युली, एस०आर० बंसल, डॉ० महावीर सिंह चैहान, आकाशदीप जिन्दल आदि ने अपनी सेवाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments