Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डऋषिकेश में होने वाली पीएम मोदी की रैली को अभूतपूर्व बनाने की...

ऋषिकेश में होने वाली पीएम मोदी की रैली को अभूतपूर्व बनाने की तैयारियों में जुटी भाजपा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में होने वाली रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिसके तहत 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में रैली मैदान का भूमि पूजन कर मंच निर्माण शुरू किया जाएगा। साथ ही रैली के संयोजक एवं प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी गई है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान पर होने वाली रैली ऐतिहासिक एवम अभूतपूर्व होने वाली है। यह रैली 23 विधानसभा और तीन लोकसभा टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ने वाली है, जिसमे संबंधित कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व रिकॉर्ड संख्या में होने वाला है। इस मैदान का पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मौका मुआइना भी किया गया और क्षमता और पार्किंग की दृष्टि से दुरुस्त पाया। वही सभा की तैयारी को लेकर अन्य जरूरी कामों पर विस्तार से चर्चा कर योजना तैयार की गई है। अब तक मिले फीडबैक के अनुसार पीएम मोदी को लेकर कार्यकर्ताओं एवं जनता में जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है उसको देखते हुए जनसभा का शानदार और सर्वाधिक भीड़ जुटना तय है। श्री चैहान ने बताया कि 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा रैली मैदान का भूमि पूजन किया जाएगा इसके बाद इसी दिन मंच निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। वहीं इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पीएम की रैली के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments