Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून फोटोग्राफर ऐसोसिएशन ने किया दो दिवसीय कैमरा सर्विस कैम्प का आयोजन

देहरादून फोटोग्राफर ऐसोसिएशन ने किया दो दिवसीय कैमरा सर्विस कैम्प का आयोजन

देहरादून। देहरादून फोटोग्राफर ऐसोसिएशन (डीपीए) द्वारा एमडीडीए कॉम्प्लेक्स घंटाघर के निकट दो दिवसीय निशुल्क कैमरा सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन निर्वतमान मेयर सुनील उनियाल गामा और बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को बेहद सफल बताया। उन्होंने कहा कि देहरादून के फोटोग्राफर्स के लिए डीपीए द्वारा जितनी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वास्तव में उनकी और एसोसिएशन के अधिकारियों की जितनी तारीफ की जाए कम है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीए के सदस्यों के सुख दुख में हमेशा हमारे पदाधिकारी आगे रहते हैं। उनके लिए स्वास्थ्य कैंप के साथ ही वर्तमान तकनीकों से रूबरू कराने के लिए वर्कशॉप लगाई जाती हैं। उन्होंने कैमरे रिपेयर स्पेलिस्ट मयंक राव एवं उनकी टीम का इस निशुल्क सर्विस कैम्प के लिये आभार व्यक्त किया। इस दो दिवसीय निशुल्क कैमरा सर्विस कैम्प मे लगभग 400 कैमरो की सर्विस निशुल्क की जाएगी। इस शुभ अवसर पर ऐसोसिएशन अध्यक्ष बिरेन्द्र रावत, सचिव जोगेश खन्ना, कोषाध्यक्ष परमीत सिंह खुराना, उपाध्यक्ष दिलबाग एवं सभी फाउण्डर्स अधिकारी, कोर कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ फोटोग्राफर आर के गोयल उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments