देहरादून। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 90वीं बैठक आयोजित की गई। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि सभी बैंक विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाएं। उन्होंने कहा बैंकों द्वारा दिए जा रहे लोन का रिस्पांस टाइम कम हो। एवं आमजन को कम से कम कागजी कार्रवाई में लोन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा ऋण आवेदन के लाभार्थियों को बेवजह भटकना न पड़े।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत फार्म सेक्टर एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाए। उन्होंने कहा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिर्जा निर्धारित लक्ष्य को तय समय में पूर्ण किया जाए।
इस दौरान बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्षिक ऋण योजना में प्राथमिकता क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य ₹ 42271 करोड़ के सापेक्ष बैंकों द्वारा प्रथम त्रैमास में ₹ 16144 करोड़ की उपलब्धि दर्ज की गयी है, जो कि लक्ष्य का 38 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम त्रैमास में राज्य का ऋण जमा अनुपात 54 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत 8539 आवेदकों को ₹ 386.22 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 तक राज्य में 628881 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये गये हैं। पशुपालन हेतु 99962 पशुपालकों को तथा मत्स्य पालन हेतु 1912 मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य का ऋण जमा अनुपात 54 प्रतिशत है।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 तक 36,91,048 पी.एम.जे.डी.वाई. तथा 7,36,022 ए.पी.वाई. खाते खोले गये हैं। राज्य में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु आर. सेटी, एस.आर.एल.एम., पी.एम.के.वी.वाई. एनजीओ. क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक 30 जून 2024 तक बैंकों द्वारा दर्ज प्रगति रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें एन.यू.एल.एम.(समूह) के अंतर्गत 75 के सापेक्ष 76 समूहों को ऋण उपलब्ध कराया गया है।पीएम स्वनिधि योजना के तहत 36227 लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। एन.यू.एल.एम. (इंडिविजुअल) के तहत 331 लोगो एवं, पी.एम.एफ.एम.ई. के तहत 503 लोगो को ऋण वितरित किये गये हैं।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी धाराओं के स्नातक पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे कॉलेज के छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी आर.बी.आई 90 क्विज का आयोजन कर रहा है। आर.बी.आई. 90 क्विज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024, शाम 7ः00 बजे है। हर स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जो राज्य स्तर से शुरू होंगे। राष्ट्रीय स्तर के लिए 10 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार, 8 लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार और 6 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार होगा। इस दौरान बैठक में सचिव राधिका झा, दिलीप जावलकर, अपर सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, आनन्द स्वरूप, राजेन्द्र कुमार, भगवत किशोर मिश्रा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 90वीं बैठक आयोजित
RELATED ARTICLES