Latest news
देहरादून में डेंगू से एक की मौत, प्रदेशभर में 18 मामले आए सामने विश्व पुस्तक दिवस पर प्रदेशभर में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की भेंट सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्... सेना की टुकड़ी शीघ्र शुरू करेगी हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में ली बैठक मुख्य सचिव ने की कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री ने 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया सचिव गृह ने यूसीसी पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं के पंजीकरण की समीक्षा की

[t4b-ticker]

Friday, April 18, 2025
Homeउत्तराखण्डकेदारनाथ उपचुनाव मंे होगी सबसे बड़ी जीत, विकास, विरासत और पहचान पर...

केदारनाथ उपचुनाव मंे होगी सबसे बड़ी जीत, विकास, विरासत और पहचान पर जनता को भरोसाः भट्ट

देहरादून। भाजपा ने केदारनाथ उप चुनाव मे अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का दावा किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय जनता की सर्वश्रेष्ठ पसंद बताया । साथ ही कहा, विकास, विरासत और पहचान के दम पर इस सीट पर अब तक के सबसे बड़े अंतर से कमल खिलने जा रहा है और इस दावे के पीछे की वजह भी एकदम स्पष्ट है। मोदी धामी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक विकास कार्य, सरल, सौंभ्य एवं अनुभवी पार्टी उम्मीदवार और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का लाभ भी भाजपा को होने जा रहा है।
आम लोगों के लिए आयुष्मान योजना, अन्न कल्याण योजना से भोजन, उज्जवला एवं मुख्यमंत्री फ्री सिलेंडर रिफिल योजना से चूल्हे की समाप्त होती चिंता देवभूमि और और विशेषकर श्री केदारनाथ धाम को पीएम मोदी की अगाध श्रद्धा एवं विश्वास का लाभ हजारों करोड़ की विकास योजनाओं के रूप में प्राप्त हुआ है। पहले से अधिक भव्य एवं दिव्य केदारपुरी में सुरक्षित एवं सफल यात्रा से श्रद्धालुओं के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। जिसके कारण वहां के व्यापारियों एवं युवाओं की आर्थिकी में लगातार वृद्धि हो रही है।
उन्होंने केदारनाथ में रिकॉर्ड जीत की दूसरी बड़ी वजह पार्टी प्रत्याशी को बताते हुए कहा कि आशा नौटियाल दो बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और स्थानीय निवासियों के हर सुख दुख में साथ खड़ी रही हैं । यह हमारे लिए संतोष की बात है कि दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के असमय निधन से उनके अपूर्ण स्वप्नों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी भी मातृ शक्ति को मिली है। भट्ट ने कहा कि केदारघाटी की सनातनी जनता ने इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को आइना दिखाने का मन बनाया हुआ है । क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती है कि केदार घाटी का विकास हो और तभी न्यायालय जाकर कार्य रोकने की बात करते हैं। आपदा दुर्घटना आदि के समय हमेशा भ्रम फैलाकर धामों की छवि खराब करने में जुटे रहते हैं। क्षेत्रीय अस्मिता एवं डेमोग्राफी को संरक्षित रखने की कोशिशों का विरोध करना इनकी रणनीति का हिस्सा है। इस पावन भूमि की महान जनता कांग्रेसियों की सनातन विरोधी मानसिकता को बखूबी पहचान चुकी है और उनका कांग्रेस को सबक सिखाने की प्रतिबद्धता हमारी जीत की अहम वजह होने वाली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments