Latest news
पीएमजीएसवाई में भूमि मुआवजा वितरण के लंबित प्रकरण को प्राथमिकता से ले अधिकारीः जोशी केदारनाथ प्रवासियों के अतिरिक्त तीन प्रमुख वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपाः भट्ट बस दुर्घटना के शोक में 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस से संबन्धित सांस्कृतिक कार्यक... अब ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में नियमित रूप से होंगे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली के दर्शन श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली तीन और फैकल्टी बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची राज्य स्थापना के कार्यक्रम सादगी से मनाये जायेंगेः सीएम कृषि मंत्री की अध्यक्षता में हुई जैविक उत्पाद परिषद की 25वीं परिषदीय बैठक देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल 8 से 10 नवंबर तक 12 से 15 दिसम्बर को उत्तराखण्ड में आयोजित होगी 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो

[t4b-ticker]

Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डसार्वजनिक शौचालय में मिला व्यक्ति का शव, कई दिनों से परिजन कर...

सार्वजनिक शौचालय में मिला व्यक्ति का शव, कई दिनों से परिजन कर रहे थे तलाश

ऋषिकेश। ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित खंडहर हो चुके सार्वजनिक शौचालय के परिसर में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा कि व्यक्ति बीते दिनों से लापता था, लेकिन परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखाई थी।
बता दें कि रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने खंडहर पड़े सार्वजनिक शौचालय परिसर से तेज बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, देखा तो एक व्यक्ति खंडहर के कमरे में रोशनदान की ग्रिल से लटका हुआ है। पुलिस ने किसी तरह शव को नीचे उतरा और अपने कब्जे में लिया। तलाशी लेने पर कपड़ों से एक आईडी बरामद हुई। जिसके आधार पर मृतक की पहचान यश पांचाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, जिला ऋषिकेश देहरादून के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं दी। प्रथम दृष्टया में मामला खुदकुशी का प्रतीक हो रहा है। लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में हर पहलू को शामिल किया है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments