Latest news
कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः सीएम धामी नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र शुरू किया उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर-तरीकों से उत्पादित करने की सरकार की बड़ी पहलः जोशी

[t4b-ticker]

Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तराखण्डसीएम कार्यालय व सीएम सचिवालय में बदली गई अफसरों की जिम्मेदारी

सीएम कार्यालय व सीएम सचिवालय में बदली गई अफसरों की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम सचिवालय में अफसरों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। इस दौरान प्रमुख सचिव से लेकर अपर सचिव मुख्यमंत्री स्तर के अधिकारियों में कार्य विभाजन किया गया है। कार्य विभाजन को लेकर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कार्यालय में होने वाले कामों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। इसमें प्रमुख सचिव से लेकर अपर सचिव मुख्यमंत्री स्तर के अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसमें प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडे, सुरेंद्र नारायण पांडे और अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल के बीच कार्यों का विभाजन हुआ है। इस संदर्भ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी किया गया है।
जारी किए गए आदेश के अनुसार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर के सुधांशु को मुख्य रूप से वित्त, कार्मिक, गृह, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास, आवास और परिवहन जैसे विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण से जुड़े काम मिले हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से संबंधित बिंदुओं, न्यायपालिका से संबंधित सभी प्रकरण भी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर के सुधांशु देखेंगे।
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली विभागों के स्तर पर मंत्री परिषद, ऊर्जा, कृषि, विद्यालय शिक्षा, पर्यटन, सिंचाई, वन और खेल विभाग जैसे विभागों की पत्रावलियों का काम मुख्यमंत्री कार्यालय में देखेंगे। इसके अलावा उन्हें राज भवन से संबंधित प्रकरण, मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा जैसे कुछ दूसरे महत्वपूर्ण काम भी दिए गए हैं।
सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे को भी महत्वपूर्ण विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण की जिम्मेदारी मिली है। पूर्व में उनके पास मौजूद गृह विभाग हटाकर उन्हें आबकारी और खनन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा राज्य संपत्ति, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, सचिवालय प्रशासन, सूचना, राजस्व, श्रम और पेयजल जैसे विभागों की जिम्मेदारी भी मिली है। विभागों के अतिरिक्त विधायकों और सांसदों से समन्वय, जिला अधिकारियों से समन्वय, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित काम जैसी जिम्मेदारियां भी मिली हैं। सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे को सहकारिता, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास समेत कुछ दूसरे महत्वपूर्ण विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण से जुड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। इसके अतिरिक्त सरकारी विभागों के विभिन्न आयोगी में नियुक्ति के लिए भेजे गए अधियाचन, मुख्यमंत्री की बैठकों के एजेंट की मुख्यमंत्री को जानकारी देना, जैसी जिम्मेदारी भी इन्हीं के पास दी गई है। अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल को उद्यान विभाग, समाज कल्याण, संस्कृति, धर्मस्व, रेशम विभाग और न्याय विभाग जैसे विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण की जिम्मेदारी मिली है। इसके अतिरिक्त राजधानी से बाहर मुख्यमंत्री के प्रवास और भ्रमण कार्यक्रमों का समन्वय, मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल संबंधित काम भी अपर सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल देखेंगे। आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी तय किए गए हैं। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और सचिव शैलेश बगोली को आपस में लिंक अफसर बनाया गया है। इसी तरह विनय शंकर पांडे और सुरेंद्र नारायण पांडे को लिंक अफसर नामित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments