Latest news
प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने की सीएम धामी से मुलाकात डेंगू रोकथाम को माइक्रोप्लान पर काम करें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत राज्यपाल ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः सीएम धामी नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम

[t4b-ticker]

Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डस्टार्टअप दिगांतारा रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज: उत्तराखंड की एक सफल कहानी

स्टार्टअप दिगांतारा रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज: उत्तराखंड की एक सफल कहानी

देहरादून। दिगंतारा रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड,( DIGANTARA RESEARCH AND TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED) उत्तराखंड में स्थित एक भारतीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है, जिसने भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह कंपनी वर्ष 2018 में बेंगलुरु से अनिरुद्ध शर्मा और राहुल रावत द्वारा स्थापित की गई थी। दिगंतारा विश्व का पहला इन-सिटु एक्टिव ऑर्बिटल सर्विलांस प्लेटफॉर्म (स्पेस-मैप) बना रहा है, जो लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में मौजूद अंतरिक्ष वस्तुओं (RSO) का पता लगाने, ट्रैक करने और उनके पूर्वानुमान के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन नैनोसेटेलाइट्स के समूह का उपयोग करता है।

स्टार्टअप के नैनोसेटेलाइट सिस्टम प्रोटोटाइपिंग, सत्यापन या असेंबली चरण में हैं, लेकिन अपनी क्षेत्र में यह क्रांति ला रहा है।
प्रमुख उत्पाद और उपलब्धियां:
1.दिगंतारा डीपीआईआईटी स्टार्टअप इंडिया नेशनल स्टार्टअप अवार्ड 2022 का विजेता भी रहा है। दिगंतारा को यह सम्मान इसलिए दिया गया था क्योंकि दिगंतारा ने एंड-टू-एंड इकोसिस्टम अंतरिक्ष संचालन और स्थितिजन्य जागरूकता की जटिलताओं को सरल बनाकर सभी हितधारकों के लिए इसे आसान बनाया है।
2.स्पेस क्लाइमेट एंड ऑब्जेक्ट ट्रैकर (SCOT):
वहीं इस स्टार्टअप ने (Space Climate and Object Tracker) की शुरूआत की है। इसकी मदद से अंतरिक्ष में मौजूद वस्तुओं (RSO) को ट्रैक करता है और अंतरिक्ष मौसम की निगरानी करता है।
3. ऑर्बिटल इंजन-यह एक सॉफ्टवेयर पैकेज है, जो SCOT डेटा को प्रोसेस कर कक्षीय अंतदर्ष्टि (Orbital Insights) प्रदान करता है।
4.स्पेस-अवेयरनेस डेटा और एनालिसिस प्रोडक्ट (Space-ADAPT):यह SCOT और Engine से प्राप्त डेटा से निर्मित उत्पादों का एक समूह है। दिगंतारा रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की यह उपलब्धि उत्तराखंड और उसके बाहर नवाचारी स्टार्टअप्स के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। निश्चित ही दिगंतारा ने इस शानदार खोज ने भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान को नया आयाम दिया है। इसकी वजह से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments