Latest news
शुक्रवार 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट डीएम प्रशासनिक अमले संग जमे रहे ट्राजिस्ट कैम्प में देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम चारधाम यात्रा के लिए हरसंभव प्रयास किए गएः सीएम जिला प्रशासन की टीम ने कूड़ा बिनते बच्चे को किया रेस्क्यू लचर कार्यप्रणाली से बाज आने की सख्त हिदायत, चेताया दर्ज कर दी जाएगी प्रतिकूल प्रविष्टि, ठेकेदारों पर... जीवन शैली का हिस्सा बनाएं स्पोर्ट्सः रेखा आर्या महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक दिवसीय सी.एम.ई. कार्यक्रम का आयोजन अवैध मजार का ध्वस्तीकरण स्वागत योग्य, डेमोग्राफी के खिलाफ हर साजिश होगी बेनकाबः चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम 2027 के रण को अभी से बड़े बहुमत से जीतने में जुटी भाजपा सरकार, संगठन

[t4b-ticker]

Monday, April 28, 2025
Homeउत्तराखण्डराज्यपाल ने राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार ‘‘द्वारमण्डपम भवन’’ का लोकार्पण किया

राज्यपाल ने राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार ‘‘द्वारमण्डपम भवन’’ का लोकार्पण किया

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार ‘‘द्वारमण्डपम भवन’’ का लोकार्पण किया। यह प्रवेश द्वार उत्तराखण्ड की पारंपरिक पहाड़ी शैली में निर्मित है और अपनी भव्यता एवं आकर्षण के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और वास्तुकला को दर्शाता है। मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ आगंतुकों की सुविधा के लिए आगंतुक कक्ष, सीसीटीवी कक्ष और मुख्य सुरक्षा अधिकारी कक्ष का भी निर्माण किया गया है। इन कक्षों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त और आरामदायक बनाया गया है ताकि आगंतुकों और सुरक्षा कर्मियों को बेहतर अनुभव और कार्यस्थल मिल सके।
इस अवसर पर राज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उत्कृष्ट निर्माण कार्य के लिए बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नवनिर्मित प्रवेश द्वार और अन्य कक्षों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही, इस कार्य में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों को सम्मानित करते हुए उनके समर्पण और परिश्रम की प्रशंसा की।
राज्यपाल ने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित इस प्रवेश द्वार का निर्माण आवश्यकताओं और स्थानीय वास्तुशैली के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रवेश द्वार न केवल आगंतुकों को उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तु शैली और संस्कृति का अनुभव प्रदान कराएगा, बल्कि सुरक्षा अधिकारियों और उनके कर्मियों के लिए भी एक बेहतर कार्यक्षेत्र सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रवीण कर्णवाल, सहायक अभियंता दिवाकर धस्माना, सहायक अभियंता विद्युत शिव कुमार, अपर सहायक अभियंता अमित सेमवाल, संदीप पंवार, विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थितरहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments