Latest news
मुख्यमंत्री ने दायित्वधारियों संग संवाद कर जनसेवा में उत्कृष्टता का आह्वान किया महा रजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त ने किया जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्य का निरीक्षण किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के सीएम ने दिए निर्देश स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण पर आईएएस धीराज गर्ब्याल पर लगे सरकारी धन के दुरुपयोग मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने सीएम से की मुलाकात यात्रियों की छोटी से छोटी सुविधाओं का रखा जाए ख्यालः रुहेला कुंभ और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार चार धाम यात्रा से पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर है आधारितः मुख्यम...

[t4b-ticker]

Sunday, April 27, 2025
Homeउत्तराखण्डपूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में...

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

देहरादून। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग करने के आरोप में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को आज 27 जनवरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। सीजीएम कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह के समर्थकों ने उमेश कुमार के स्टाफ से भी मारपीट की थी। इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया था। फायरिंग करने के बाद कुंवर प्रणव सिंह देहरादून फरार हो गए थे।
विधायक उमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके चार साथियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले थे। रात को ही पुलिस कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार ले आई थी। आज पुलिस ने मेडिकल के बाद कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कुंवर प्रणव सिंह के चार साथियों को भी कोर्ट ने जेल भेजा है। सभी पांचों आरोपियों को हरिद्वार के जिला कारागार रोशानाबाद भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments