Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डडॉ. मुकुल शर्मा को सामाजिक कार्यों के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित

डॉ. मुकुल शर्मा को सामाजिक कार्यों के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित

देहरादून। डॉ मुकुल शर्मा को एक बार फिर, सामाजिक कार्यों के लिए मिला राज्यपाल के द्वारा उत्तराखंड टाइटन राज्यपाल पुरस्कार
डॉ शर्मा पिछले लगभग 20 सालों से लगातार समाज के प्रति अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं उनका मानना है की शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क का स्वस्थ होना भी जरूरी है इसके कारण उन्होंने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपनी सेवई दी है पिछले साल 2024 में डॉक्टर शर्मा उनकी टीम ने लगातार स्कूल कॉलेज कॉरपोरेट नशा मुक्ति केंद्र तथा लोकल बसों में जा जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अंत में उनको अपना अभियान ,ष्ना नाश करेंगे ना नशा करने देंगे श् के बारे में अवगत कराया और एक शपथ दिलाई कि वह जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे अब तक श्री शर्मा ने एक लाख युवाओं को यह शपथ दिल चुके हैं कि वह इस अभियान जिसका नाम ष्ना नशा करेंगे ना करने देंगेष् से जुड़े और अपने स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करें कि वह नशे से दूर है और राष्ट्र और राज्य के निर्माण में भागीदारी दें
डॉ मुकुल शर्मा को पहले ही भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मान प्राप्त है और डॉक्टर शर्मा के पास राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय तमाम सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कार मिलते रहे हैं। डॉ मुकुल शर्मा की संस्था संख्य योग फाऊंडेशन तथा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग भारत के माध्यम से अपने युवाओं को नशा छोड़ने की प्रेरणा के लिए एक सफल फिल्म का निर्माण किया है जिस फिल्म का नाम, रीटेक है जो जल्दी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments