Latest news
केदारनाथ धामः 31 मई तक सभी हैलीकॉप्टर टिकटें फुल मुख्यमंत्री ने नेपाल के 10 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से की भेंट केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री वाईफाई सुविधा सीएम धामी ने चारधाम पर जाने वाली दस बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भगवान उद्धव और गरुड़ उत्सव डोलियां पहुंचीं बदरीनाथ केदारनाथ क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ मंदिर के कपाट खुले विधवा मां के बेटे को मिला स्कूल में दाखिला देव संस्कृति विश्वविद्यालय में यूसीसी पर कार्यशाला में सीएम धामी ने की शिरकत मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के कार्मिकों को 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव... वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में क्रांतिकारी कदमः सीएम धामी

[t4b-ticker]

Sunday, May 4, 2025
Homeउत्तराखण्डविधवा मां के बेटे को मिला स्कूल में दाखिला

विधवा मां के बेटे को मिला स्कूल में दाखिला

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा कृष्णा की स्कूल में दाखिले के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा उनके कानों के आपरेशन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जिसके क्रम कृष्णा को उनके घर के नजदीक श्री गुरूरामराय स्कूल में दाखिला मिल गया तथा उनके कान के उपचार के लिए स्वास्थ्य परीक्षण दून मेडिकल कालेज तथा कोरोनेशन चिकित्सालय में किया गया है। अभी कृष्णा की एक ओर स्वास्थ्य जांच होनी है जिससे पता चल पाएगा की उनको आपरेशन की जरूरत है या वे दवाईयों से ही ठीक हो जाएंगे।
6 नम्बर पुलिया निवासी विधवा फरियादी मां शांति देवी अपने बच्चे कृष्णा को लेकर डीएम से मिली थी कृष्णा कानों से कम सुनते हैं उनके पिता की मृत्यु 4 वर्ष पहले हो गई थी। कृष्णा की मां घरों में काम कर बच्चे का लालन-पालन करती है। उन्होंने अपनी फरियाद डीएम को सुनाई कि उनका 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा जो कान से बहुत कम सुनता है, जिस कारण स्कूल वाले उसको स्कूल में दाखिला नहीं दे रहे हैं, चिकित्सक को दिखाने पर कान का ऑपरेशन बताया है जिसका बहुत
अधिक खर्चा लग रहा है उसे वहन नहीं कर सकती हैं। जिस पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए थे। डीएम के निर्देश पर कृष्णा को उनके नजदीकी श्री गुरूराम स्कूल में स्कूल में दाखिला मिल गया है तथा उनकी स्वास्थ्य जाचं चल रही हैै। तथा समाज कल्याण विभाग से कृष्णा को हेयरिंग मशीन उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। डीएम ने कृष्णा के उपचार के लिए एनएचएम की आरबीएसके स्कीम से उपचार करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को समन्वय करने को निर्देशित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments