Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डयुवा नेता मोहित डिमरी ने कायम की ईमानदारी की मिसाल

युवा नेता मोहित डिमरी ने कायम की ईमानदारी की मिसाल

-पैसों से भरा महिला का पर्स वापस लौटाया

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए एक महिला का रुपयों से भरा पर्स लौटाया। पर्स मिलने के बाद महिला ने मोहित का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दरअसल, रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटरमार्ग पर ट्रेजरी के निकट एक महिला का पर्स गिरा हुआ था। इस बीच वहां से गुजर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी की नजर पर्स पर पड़ी। उन्होंने पर्स के अंदर रखे फोन से सम्बंधित महिला तक पर्स मिलने की सूचना पहुंचाई।

यह पर्स कुसुम नेगी नाम की महिला का है, वह मूल रूप से घिमतोली की निवासी है और विद्या मंदिर बेलनी में अध्यापिका है। उन्होंने बताया कि स्कूटी से घर जाते वक्त उनका पर्स गलती से गिर गया था। पर्स में करीब 35 हजार रुपये, फोन, आधार कार्ड , पेन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। उन्होंने पर्स मिलने पर मोहित डिमरी का धन्यवाद वयक्त किया और कहा कि आज भी हमारे समाज में ईमानदारी जिंदा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments