Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeअपराधसेलाकुई में सुनार की दुकान में हुई लूट का खुलासा, ने तीन...

सेलाकुई में सुनार की दुकान में हुई लूट का खुलासा, ने तीन बदमाशों गिरफ्तार

देहरादून: सात दिन पहले सुनार की दुकान में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के जेवरात, नगदी व तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि 18 फरवरी की रात्रि साढे आठ बजे के आसपास थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सेलाकुई बाजार में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर अज्ञात बदमाश तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर ज्वेलरी एवं नकदी लूट कर फरार हो गए हैं सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई एवं नजदीकी थानों का फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा और मामले की छानबीन में लग गए। पुलिस ने मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी वेलकम ज्वेलर्स मेन रोड निकट रहमानी डाक्टर सेलाकुई सर्राफा व्यापारी की लिखित तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना सेलाकुई, सहसपुर, प्रेमनगर तथा एसओजी ग्रामीण देहरादून के साथ कुल 5 टीमों का गठन कर गठित पुलिस टीमो को अलगकृअलग टास्क देकर घटना स्थल तथा घटना स्थल पर आने जाने वाले संवेदनशील मार्गाे चौककृचौराहो पर नियुत्तफ करते हुए रवाना किया गया। जांच के दौरान दो बदमाशो का घटना करने के बाद घटनास्थल से फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरो मे दिखाई दिए। जिनके संबंध में गहनता से सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए डंप डाटा एकत्रित किया गया। संदिग्ध मोटरसाइकिल व फरार बदमाशों के फोटो स्कैच निकाले गये और तीन बदमाशों द्वारा आपस मे मिल कर उपराक्त लूट की घटना को अंजाम देना पाया गया।

जानकारी मिली की 17  फरवरी को तीन व्यक्ति बिजनौर से आये थे और उनके द्वारा बहादरपुर रोड पर एक मकान मे किराये का कमरा लिया था और उनके द्वारा 18 फरवी की रात्रि मे सेलाकुई बाजार मे एक ज्वैलरी की दुकान मे लूट की घटना को अंजाम दिया था वह उनके द्वारा जो लूटी गयी ज्वैलरी धूलकोट जंगल मंे छुपाई है उसको लेने के लिए वह धूलकोट जंगल आने वाले हैं। 24 फरवरी सांय गठित की गई संयुक्त टीमों द्वारा घटना में प्रकाश में आए तीनों बदमाश मिथुन उर्फ बादल, जौनी कुमार, एवं रंजीत उर्फ प्रधान को घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल सुपर स्प्लेंडर के घटना मे लूटे गये जेवरात, नगदी, तथा घटना मे प्रयुत्तफ तमंचा 312 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ धूलकोट तिराहा सेलाकुई से गिरफ्तार कर घटना का कुशल अनावरण किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments