Latest news
नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र शुरू किया उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर-तरीकों से उत्पादित करने की सरकार की बड़ी पहलः जोशी श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल से की भेंट देहरादून में डेंगू से एक की मौत, प्रदेशभर में 18 मामले आए सामने विश्व पुस्तक दिवस पर प्रदेशभर में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह

[t4b-ticker]

Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधरिलायंस टावर से लाभ कमाने का लालच देकर ठगे 14 लाख,आरोपी गिरफ्तार

रिलायंस टावर से लाभ कमाने का लालच देकर ठगे 14 लाख,आरोपी गिरफ्तार

देहरादून : एसटीएफ एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड ने संयुक्त रूप से चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत रिलायंस टावर लगाने के नाम पर 14 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त को पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता से गिरफ्तार किया हैI साथ ही इस अपराध से जुड़े दो अन्य आरोपियों को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 41(क) का नोटिस जरी कर दिया हैI

एसटीएफ द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार दास पुत्र माधव कृष्ण दास 31 वर्ष जो कि मूल रूप से ग्राम तेलनपाली पोस्ट/थाना बनहर पाली जिला झारसुगुडा ओडिसा का रहने वाला है, रिलायंस टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता थाI बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक टावर से लाभ कमाने के नाम पर 14 लाख से ऊपर की ठगी कर चुका हैI वहीं पूछताछ करने पर उसने अपना वर्तमान पता रोहरा लेजेंड फ्लैट 4सी चौथी मंजिल गौरंगा नगर न्यू टाउन कोलकाता (पश्चिम बंगाल)बताया हैI

इसके अलावा दो और आरोपी है जिसमे पहला दूध कुमार हलदर उम्र 38 वर्ष पुत्र अमरेन्द्र हलदर निवासी ग्राम आटापारा पोस्ट धोपाहाट कृष्णपुर थाना मन्दिर बाजार जिला सुन्दरवन कोलकत्ता पश्चिम बंगाल और दूसरी आरोपी पूजा चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष पुत्री सजल चक्रवर्ती निवासी म.नं. 5ए तरुलिया 1 लेन पोस्ट ऑफिस कृष्णापुर थाना न्यू टाउन कोलकत्ता पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है I इन दोनों को पुलिस द्वारा 41(क) दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत नोटिस जारी किया गया है I

बता दे कि साक्ष्य के तौर पर पुलिस ने आरोपी के पास से 1 एचपी कम्पनी मच चार्जर लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड व 1 पेन कार्ड और इसके साथ 1 आधार कार्ड बरामद किया है I पुलिस ने सभी प्राप्त सामान को अपनी गिरफ्त में ले लिया हैI

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। बीते एक हफ्ते के भीतर भोपाल, हैदराबाद, कोलकाता एवं दिल्ली से साइबर अभियुक्तों को पकड़ा गया है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा घर में रिलायन्स जिओ टॉवर लगाने के नाम पर आम जनता से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर लाभ कमाने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है । वहीं इस मामले में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को इस प्रकरण की जानकारी मिली I जिसमें शिकायतकर्ता अतर सिंह पुत्र स्व. जटी सिंह निवासी विकास लोक कालोनी लेन नं0 1 रायपुर के साथ अज्ञात अभियुक्तो द्वारा धोखाधड़ी की गई I शिकायतकर्ता ने बताया कि घर पर रिलायन्स जीओ का टॉवर लगाने की स्कीम से लाभ कमाने का लालच देकर उससे 14 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी ठग ली I जिसके बाद शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु.अ.सं. 02/2022 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया तथा इसकी मामले को साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के पास भेजा गया । जिसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन किया I और मामले की जाँच शुरू की गई I जाँच में तीन आरोपी का नाम सामने आया I

आरोपी से पूछताछ करने पर महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त हुई I आरोपी ने बताया कि उसने अपनी महिला मित्र पूजा चक्रवर्ती को एक डायरी प्रदान की I जिसमें आरोपी के द्वारा शिकायतकर्ता को फोन कर रिलायन्स टावर लगाने की स्कीम का झांसा देकर अपने जाल में फँसाया जाए सके और उससे प्राप्त धनराशि आरोपी दूध हलदर के खातों का प्रयोग कर धनराशि को प्राप्त किया गया ।

अपराध का तरीकाः-

आरोपी ने बताया कि वह अपने महिला मित्र व साथी आरोपी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से सम्पर्क कर घर में रिलायन्स का टावर लगाने की स्कीम बताकर रिलायन्स कम्पनी द्वारा लाखों रुपये कमाने का लालच देकर धोखाधडी की करते थे I वहीं मनीष द्वारा शिकायतकर्ता को एप्रूवल लैटर भेज कर ,धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को अन्य खातों में ट्रान्सफर कर धनराशि एटीएम मशीनो के माध्यम से निकाली जाती थी।

इस मामले का खुलासा करने वाले पुलिस टीम में निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल ,उ.नि. आशीष गुसाँई ,उ.नि. राहुल कापड़ी, हे.का.प्रो. मुकेश चन्द्र और कोंस्टेबल मनोज बेनीवाल शामिल थे I

लगातार बढ़ती साइबर ठगी को देखते हुए उत्तराखण्ड प्रभारी एस.टी.एफ. ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतें, किसी भी अंजान व्यक्ति / महिला की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । किसी भी प्रकार के उपहार/ लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के मोबाइल टावर के नाम पर झूठी कहानी पर ऐसे विश्वास ना करें | कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments