Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeशिक्षा15 से शुरू होंगी गृह परीक्षाएं,कल से बटेंगे पेपर

15 से शुरू होंगी गृह परीक्षाएं,कल से बटेंगे पेपर

देहरादून : राजधानी के सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से गृह परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। गृह परीक्षा के लिए मंगलवार को सभी स्कूलों को पेपर बांटे जाने हैं। वहीं स्कूलों ने भी गृह परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस बार कोरोना के लिए कोई विशेष गाइडलाइन नहीं है। ऐसे में अब स्कूलों को अपने स्तर से ही सुरक्षा का ध्यान रखना होगा ।

बता दे कि सभी स्कूलों में छह से नौ और 11 की गृह परीक्षाएं होनी हैं। लेकिन कई स्कूलों में अभी सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। जिसको लेकर विभाग की ओर से पेपर बनाने में विशेष सतर्कता बरती गई है। जिससे बच्चों से पेपर में ऐसे सवाल ना पूछे जाएं जोकि उन्हें अभी तक पढाए न गये हो , जिससे उन्हें दिक्कत हो। ऐसे में सभी स्कूलों से राय के बाद ही पेपर तैयार किए गए हैं। प्रिंसिपल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम बाबू विमल ने बताया कि मंगलवार को सभी स्कूलों को पेपर मिल जाएंगे। वहीं पेपरों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के बचाव के सभी उपायों का ध्यान रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments