Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeस्वास्थ्यप्रदेश में मिले कोरोना के 15 नए केस

प्रदेश में मिले कोरोना के 15 नए केस

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। पिछले 24 घंटे में आज प्रदेश में कोरोना के मात्र 15 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना महामारी से शुक्रवार को राज्य में किसी नागरिक की मौत नहीं हुई है।

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज कुल 13 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले इन मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 351 रह गई है। इस साल अभी तक कुल 91 हजार 931 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। शुक्रवार को 480 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। पिछले 24 घंटों में 2 हजार 679 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं।

इस दौरान प्रदेश के केवल तीन जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शेष 10 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। जिन तीन जिलों कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं, उनमें सबसे ज्यादा 8 केस देहरादून में आये हैं। इसके बाद नैनीताल में 6 संक्रमित मिले हैं। तीसरा और अंतिम जिला पिथौरागढ़ है, जहां पिछले 24 घंटों में मात्र एक केस है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में संक्रमण की दर घटकर 0.56 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी दर 95.83 प्रतिशत हो गई है।

शुक्रवार को 1 हजार 829 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। आज तक प्रदेश के 85 लाख 95 हजार 486 लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है जबकि टीके की दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 80 लाख 1 हजार 932 हो गई है। अब तक 4 लाख 12 हजार 355 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जा चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments