Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रभु नाम के साथ आरंभ हुई ईसवरा आवासीय परियोजना

प्रभु नाम के साथ आरंभ हुई ईसवरा आवासीय परियोजना

देहरादून: देहरादून के तरला नागल निकट साई बाबा मंदिर राजपुर रोड देहरादून में शहर की बहू प्रतिक्षित परियोजना का शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि सावित्री बोहरा, उपकार कौर व देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा  के द्वारा किया गया ।ऐसा पहली बार देखा गया कि किसी बिल्डर द्वारा अपने नए प्रोजेक्ट के लॉन्च के अवसर पर इस्कॉन मंदिर के भजन गायको ने अपनी प्रस्तुति दी हो और श्री कृष्ण नाम का स्मरण करवाया। इस्कॉन मंदिर से आए हुए जगदीश हरिदास  वह शंखनाथ बैंड ने भगवान कृष्ण के भजनों से आए हुए अतिथिगणों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया समस्त अतिथीगण भजन सुनकर मंत्र-मुग्ध हो गए।
कार्यक्रम में आए हुए आगुंतकों को भजनों के साथ साथ जो चारों ओर का मनोरम व पहाड़ी दृश्य दिखाई दे रहा था उससे लोगों में परियोजना के बारे में जानने की उत्सुकता बड़ रही थी जब हमारे रिपोर्टर ने इस परियोजना की जानकारी वहां के सेल्स एक्जीक्यूटिव से ली तो पता चला की ISVARAA NATURE+ किफायती कीमतों में सभी सुख सुविधाओं से संपन्न आशियाना देश की जनता को उपलब्ध करवाएंगे। ISVARAA NATURE+ में बनने वाले फ्लैट शहर के बीचों बीच राजपुर रोड के निकट स्थित है व इस परियोजना में निवास करने वाले लोगो को हिमालय पर्वत माला की शिवालिक पर्वतों (मसूरी की पहाड़ियों) के मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे इस परियोजना के निकट सभी आवश्यक व नवीनतम सुविधाएं स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व शॉपिंग मॉल आदि उपलब्ध हैं। 48 बीघा में बन रही इस परियोजना में हर आयु वर्ग की सुख सुविधाओं के साथ-साथ उनकी सेहत व स्वस्थ जीवन का भी पूरा ध्यान रखा गया है इस परियोजना में सुविधाओं का अंबार है समझ ही नहीं आ रहा है की सुविधाओं के साथ-साथ फ्लैट बन रहे हैं या फ्लैट के साथ यह तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं ऑर्गेनिक पार्क , बच्चों के खेलने के लिए छोटे-छोटे पार्क, स्विमिंग पूल, फुटबॉल ग्राउंड, बैडमिंटन, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच व स्नूकर जैसे अनगिनत खेलो हेतु भी स्थान बनाए जाएंगे। साहनी स्ट्रक्चर्स एल.एल.पी.

कम्पनी के डायरेक्टर व रियल इस्टेट गुरु संजय गर्ग, सतेंद्र सिंह साहनी व रणबीर सिंह साहनी जी का इस आवासीय योजना को देहरादून में ले कर आने की योजना सिर्फ आज की नहीं थी इस योजना को ले कर आने के पीछे सालो की प्लानिंग भी थी इस आवासीय योजना को शुरू करने से पहले इन सभी डायरेक्टर्स ने कई साल रिसर्च की कि कोई भी व्यक्ति अपना एक घर लेने से पहले क्या क्या सपने देखता है और उस घर में और उस घर के आस पास क्या क्या होने की उम्मीद करता है, इन सभी विचारों को ध्यान में रखते हुए आज फाइनली हम आपके बीच अपनी ये खूबसूरत आवासीय योजना ISVARAA Nature+ देहरादून में ले कर आए हैं। डायरेक्टर्स को ये बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही थी कि Isvaraa Nature+ की बुकिंग खुलते ही फेज – 1- 100% बुक हुआ जनता ने दिखाया रियल एस्टेट गुरु पर अपना विश्वास । उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के डायरेक्टर व रियल एस्टेट गुरु संजय गर्ग, सतेंद्र सिंह साहनी (Director ), रणबीर सिंह साहनी (Director), Sr, Vice President धर्मेंद्र सेठी , Vice President आशीष सेठ, Vice President देवेंद्र सिंह, GM अंबुज नंदा व GM Sales राजीव कठेरिया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments