Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्पसंख्यक आयोग की बैठक में 19 शिकायती प्रकरणों का किया गया निस्तारण

अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में 19 शिकायती प्रकरणों का किया गया निस्तारण

देहरादून। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में 35 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 19 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक डॉ० आर०के०जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मजहर नईम नवाब एवं सरदार इकबाल सिंह) उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, वरीश असगर अली, सीमा जावेद परमिन्दर सिंह, सन्तोख सिंह नागपाल सदस्यों जे. एस. रावत, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग एवं शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग उपस्थित रहे।
सुनवाई में अजीम पुत्र स्व० नसीम अहमद, निवासी अपर बाजार, जोशीमठ, चमोली के शिकायती प्रकरण में डॉ० आर०के. जैन, अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका जोशीमठ को उपजिलाधिकारी जोशीमठ की जांच आख्यानुसार न्यूनतम दर रू0 4500 की दर से दुकान आवंटित करते हुए 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट सहित आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। गफ्फार खान, ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमों की अद्यतन स्थिति एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ बसंत कुमार, एस.आई. व ग्राम दरऊ चैकी इन्चार्ज, कोतवाली किच्छा के अनुपस्थित रहने पर 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये मौ० साजिद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी शेर अफगनपुर, भगवानपुर हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष द्वारा निदेशक शिक्षा विभाग, देहरादून को निर्देश दिये गये कि किस कारण एम. एस. डी. पी. योजनान्तर्गत लगभग रू0 4 करोड़ की धनराशि से निर्मित इण्टर कॉलेज किस कारण आज तक संचालित नहीं हुआ तथा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय है। शमीम अहमद निवासी हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में शिकायतकर्ता पर परिवहन द्वारा लगाये गये लगभग रू0 2.50 लाख की धनराशि सम्बन्धी टैक्स को गाड़ी के लगभग वर्ष 2019 से मुजफ्फरनगर पार्किंग में खडे होने के कारण सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रुड़की को टैक्स मुक्त मांग किये जाने के आदेश मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये। अन्नु जैन के शिकायती में उपजिलाधिकारी, सदर, देहरादून के आयोग के समक्ष उपस्थित न होने पर तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण व आख्या सहित आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् आयोग द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विकास की प्रगति की मूल्याकन समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें हीरा सिंह, उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डॉ० शाहिद सभी सिद्दीकी महाप्रन्धक वक्फ विकास निगम, दीपांकर घिल्डियाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नैनीताल आदि उपस्थित हुए, जिसमें प्रत्येक माह निर्धारित प्रारूप पर आख्या  आयोग को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश निदेशक, अल्पसख्यक कल्याण विभाग को दिये गये, ताकि प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री के गांव के अन्तिम छोर तक बैठक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments