Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डबागेश्वर उपचुनाव:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया जनसभा को संबोधित, स्व. चंदन...

बागेश्वर उपचुनाव:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया जनसभा को संबोधित, स्व. चंदन रामदास को बताया जनता का प्रिय

बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज बागेश्वर के नुमाइस खेत ग्राउंड में बैंणी माधव वार्ड और भीलेश्वर वार्ड में आगामी पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनसभा को सम्बोधित भी कियाI

अपने संबोधन में जोशी ने कहा स्वर्गीय चंदन रामदास के प्रति जनता का लगाव साफ नजर आ रहा हैं। उन्होंने कहा वह जन प्रिय और जन नेता थे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा स्वर्गीय चंदन रामदास चार बार विधायक और मंत्री रहते हुए उन्होंने बागेश्वर के विकास के लिए हमेशा खड़े रहे। उन्होंने बागेश्वर की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 05 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से विजय बनाकर स्व. चंदन राम दास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कबीना मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विकास यात्रा इस उपचुनाव की साक्षी बनेगी और भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को बागेश्वर की जनता अधिक मतों से विजयी बनाएगी। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के पक्ष में बागेश्वर की जनता से मतदान की अपील की।

इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गडिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पंत, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments