Latest news
रानी अहिल्याबाई का जीवन देश समाज के लिए सदैव प्रेरणादाई रहाः महेन्द्र भट्ट जासूसी के आरोप में लक्सर का संदिग्ध गिरफ्तार, कई सूचनाएं लीक होने की आशंका कार और टैªक्टर ट्रॉली की भिडं़त में दो लोगों की मौत भारतीय सेना के आगे धरे रह गये पाक के न्यूक्लियर वेपन्सः महाराज बिंदाल व रिस्पना एलिवेटेड रोड परियोजना के लिए सर्वे शुरू आईएसबीटी चौकी प्रभारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हरिद्वार कॉरिडोर के अंतर्गत सभी प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता निर्धारित की जाएः मुख्य सचिव बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम दून में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित

[t4b-ticker]

Thursday, May 15, 2025
Homeउत्तराखण्डउत्तरांचल प्रेस क्लब चुनाव में भूपेंद्र कंडारी अध्यक्ष व सुरेंद्र डसीला महामंत्री...

उत्तरांचल प्रेस क्लब चुनाव में भूपेंद्र कंडारी अध्यक्ष व सुरेंद्र डसीला महामंत्री चुने गए

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब चुनाव-2025 के आज मतदान हुए। मतदान चुनाव अधिकारी कुंवर राज अस्थाना व सहायक चुनाव अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद बडोनी व डॉ वीके डोभाल की देखरेख में सम्पन्न हुए।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह कंडारी 181 को अरुण शर्मा को 138 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मिश्रा को 131, आशीष उनियाल को 127, बीएस तोपवाल को 30, गौरव गुलेरी को 20 मत मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुलोचना पायल को 178, राजीव थपलियाल को 130 मत मिले। महामंत्री पद पर सुरेंद्र सिंह डसीला को 169, विनोद पुंडीर को 144 मत मिले। संयुक्त मंत्री पद (महिला आरक्षित) पर रश्मि खत्री को 199 व प्रभा वर्मा को 108 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर अनिल चंदोला को 138, मनोज सिंह जयाडा को 115 व राजेंद्र उनियाल को 60 मत मिले। इसके साथ ही संयुक्त मंत्री पद पर अभय सिंह कैंतुरा व संप्रेक्षक पद पर शिवेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सदस्य कार्यकारिणी में नौ पदों पर 11 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें मनवर सिंह रावत 272, संदीप बडोला 241,दीपक बड़थ्वाल 212, शूरवीर सिंह भंडारी 207, किशोर रावत 191, मो असद 179, रमन कुमार जायसवाल 179, योगेश रतूड़ी 177, पंकज भट्ट 177 मतों के साथ विजयी रहे। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में अंबुज शर्मा को 140 वोट व दीपक छाबड़ा को 162 मतों से संतुष्ट होना पड़ा। इस अवसर पर कार्यालय प्रत्याशियों के अभिकर्ता तिलक राज, किशोर कुमार रावत, मनीष डंगवाल, प्रेस क्लब कार्यालय प्रभारी सुबोध भट्ट मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments