देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर अपने पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार अभियान को बाधित करने एवं दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा, विपक्ष द्वारा साजिश के तहत, हमारे कार्यक्रमों एवं सभाओं के दौरान बेवजह टकराव की स्थिति पैदा की जा रही है। जिसका मकसद हंगामा व विवाद खड़ा कर जनता की सहानुभूति हासिल करना है ताकि किसी भी तरह से अपने उम्मीदवारों की जमानत बंचाई जा सके।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में श्री जोशी ने कहा, मोदी जी पर देवभूमिवासियों का विश्वास और भाजपा संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं की जीतोड़ मेहनत से पांचो लोकसभा सीट पर कमल खिलना तय है। जनता में चल रही मोदी लहर में विपक्षी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं । ऐसे में जो बड़े नेता वहां बच गए हैं वह चुनाव से ही पलायन कर गए हैं । उनके यहां हालत इतने खराब हैं कि जिले से बूथ स्तर तक नेताओं और कार्यकर्ताओं का टोटा हो गया है । यही वजह है कि विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार एवं नेता साजिश के तहत अपने समर्थकों को भाजपा के कार्यक्रमों में माहौल खराब करने के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें इस तरह की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिसमे उनके द्वारा हमारे पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार सभाओं एवं कैंपेन कार्यक्रमों में बेवजह हंगामा करने की कोशिश हो रही है। विपक्ष के नेता एवं कार्यकर्ता नारेबाजी सोशल मीडिया एक्टिविटी एवं बेवजह विवाद खड़ा कर माहौल खड़ा खराब करने की कोशिश हो रही हैं। इसी तरह सोशल मीडिया के माध्यम से भी उम्मीदवारों की छवि खराब करने के उद्देश्य से भरमात्मक खबरें फैलाई जा रही हैं जिस पर पार्टी द्वारा पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।
श्री जोशी ने कहा, जिस तरह कांग्रेस सह प्रभारी ने मोदी जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन पर नोटिस भी दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे उनका यह बयान हो या उनके नेताओं समर्थकों द्वारा बेवजह टकराव पैदा करने की कोशिशें हों, यह सब मीडिया और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश हैं । क्योंकि बड़े नेताओं के साथ पार्टी में शेष बचे कांग्रेसी भी स्वीकार चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में हार तय है। लिहाजा किसी भी तरह से हंगामा या विवाद खड़ा कर जनता की सहानुभूति हासिल कर अपने उम्मीदवार की जमानत बचाई जा सके । हमे अपने कार्यकर्ताओं के धैर्य और जनता पर पूरा भरोसा है, विपक्ष की ये साजिश भी सफल नहीं होने वाली है और पांचों सीट भाजपा 5 लाख के अंतर से जीतने वाली है।
भाजपा ने विपक्ष पर उनके उम्मीदवारों के प्रचार अभियान को बाधित करने का आरोप लगाया
RELATED ARTICLES