Latest news
मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री के मसूरी दौरे की तैयारियों को लेकर दिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने के न... मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है यह विषयः डीएम राजभवन में मनाया गया संविधान दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धौलास में 240 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2 हजार सैंपल की टेस्टिंग क्षमता; डॉ आर राजेश कुमार उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कि... टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी

[t4b-ticker]

Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डबॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने देहरादून में दो दिवसीय फ्लो...

बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने देहरादून में दो दिवसीय फ्लो बाजार का उद्घाटन किया

देहरादून। फिक्की फ्लो के उत्तराखंड चौप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय फ्लो बाजार का होटल अकेता, राजपुर रोड, देहरादून में प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा द्वारा उद्घाटन किया गया। फिक्की फ्लो, जो कि व्यवसाय और उद्यमिता में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है, ने महिला-नेतृत्व वाले ब्रांडों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक फ्लो बाजार के माध्यम से मंच प्रदान किया। इस आयोजन में प्रदर्शकों और आगंतुकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली, जिससे रविवार, 6 अक्टूबर को और भी अधिक गतिशील अनुभव की उम्मीद है।
कार्यक्रम की शुरुआत ओलंपस हाई स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिनके नृत्य ने दर्शको को भाव विभोर किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने दीप प्रज्जवलित कर अपने प्रसिद्ध गीत ष्ढोल बजने लगाष् पर छात्राओं के साथ मंच पर एक सहज नृत्य में भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा, ष्महिला उद्यमी समाज की प्रगति की रीढ़ हैं। उनकी रचनात्मकता, जुनून और दृढ़ संकल्प न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि एक अधिक समावेशी और समृद्ध समाज को भी प्रेरित करता है। जब महिलाएं व्यवसाय में सफल होती हैं, तो समाज फलता-फूलता है। मुझे ख़ुशी है कि फिक्की फ्लो, उत्तराखंड चौप्टर ने मुझे फ्लो बाजार में आमंत्रित किया और मैं उनका धन्यवाद करती हूँ। यह कार्यक्रम फिक्की फ्लो उत्तराखंड चौप्टर की चेयरपर्सन डॉ. चारु चौहान और पूर्व इमिडिएट पास्ट चेयरपर्सन अनुराधा मल्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें फ्लो टीम के सदस्यों का सहयोग रहा। डॉ. गीता खन्ना, सीनियर वाइस चेयर, डॉ. मानसी रस्तोगी, सचिव, और त्रिप्ती बेहल वाइस चेयर, हरप्रीत कौर, ट्रेज़रर, निशा ठाकुर, जॉइन्ट, ट्रेज़रर एवं कंचन भोला, एग्जीक्यूटिव मेम्बर, फ्लो शामिल रही। महिलाओं द्वारा संचालित विविध ब्रांडों की प्रदर्शनी के साथ, यह आयोजन एक अनूठा खरीदारी और नेटवर्किंग अनुभव दिलाता है। पहले दिन आगंतुकों ने विभिन्न स्टॉल का आनंद लिया। फ्लो बाजार कल 6 अक्टूबर को भी रहेगा। आयोजक ने सभी लोगो से आग्रह किया है कि इन प्रेरक महिलाओं का समर्थन करने और जीवंत बाज़ार का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments