Latest news
सरकारी सेवाओं में खाली पदों को भरना सरकार की प्राथमिकताः धामी राष्ट्र निर्माण में कोर विश्वविद्यालय की अहम भूमिकाः राज्यपाल कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली पार्टीः कल्पना सैनी स्कूलों की स्थिति सुधारने का डीएम देहरादून ने उठाया बीड़ा ग्राम पंचायत गंधारी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई ग्राम चौपाल सीएम ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका सीएम ने जनसमस्याएं सुनीं, निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश डीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य एवं सर्वेक्षण कर रहे सामाजिक संगठन, स्वयं सहायता समूह को प्रशासन... राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान में फ्राड करने वाले अस्पतालों पर कसी नकेल जब तक खुदी सड़कें दुरूस्त नहीं करते, तब तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहींः डीएम
Monday, September 23, 2024
Homeउत्तराखण्डबीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने नयी दिल्ली में नेपाल के राजदूत से...

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने नयी दिल्ली में नेपाल के राजदूत से शिष्टाचार भेंट की

नयी दिल्ली /देहरादून। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में नेपाली दूतावास में भारत स्थित नेपाल के राजदूत डा. शंकर प्रसाद शर्मा से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा का आमंत्रण दिया।बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र तथा नेपाल के राजदूत के मध्य बातचीत में भारत- नेपाल के सांस्कृतिक तथा दीर्घकालिक मैत्री संबंधों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही केदारनाथ और काठमांडू स्थित भगवान पशुपति नाथ के मंदिरों के संबंधों को लेकर प्रचलित मान्यताओं का जिक्र भी हुआ। अजेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक व धार्मिक पुनर्जागरण का एक नया युग शुरु हुआ है। इस क्रम में उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के विजन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के तहत व्यापक स्तर पर कार्य चल रहे हैं।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि इस बार भी नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। अजेंद्र ने नेपाली राजदूत को भगवान केदारनाथ की प्रतिमूर्ति भी भेंट की। इस अवसर पर नेपाली दूतावास में सलाहकार (संस्कृति) यदुनाथ पौडेल सहित दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कुछ माह पूर्व ही नेपाली दूतावास के अधिकारियों के एक दल ने देहरादून में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की थी और उन्हें नेपाली दूतावास में आने का आमंत्रण दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments