Latest news
सीएम ने हाथीबड़कला में सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने सीएम से की भेंट सीएम ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया सीएम ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले उत्तराखण्ड दिवस समारोह में प्रतिभाग किया उत्तराखंड के नए डीजीपी हो सकते हैं आईपीएस दीपम सेठ विधानसभा अध्यक्ष ने यमकेश्वर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया स्पीकर ने जन संवाद के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं मंत्री जोशी ने 35 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न जनता के लिए खुलेगा देहरादून राजपुर रोड स्थित ‘राष्ट्रपति आशियाना’

[t4b-ticker]

Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डएसएफए चैंपियनशिप में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’...

एसएफए चैंपियनशिप में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ के खिताब के साथ बना चैंपियन

देहरादून। देहरादून में जोश और उत्साह के बीच एसएफए चैम्पियनशिप के तीसरे संस्करण के ग्राण्ड फिनाले के साथ समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन ने शहर की अद्भुत खेल भावना का जश्न मनाया और खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभा की पहचान की, जो आने वाले समय में खेलों के भविष्य में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए तैयार हैं। उत्तराखण्ड में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ के खिताब से नवाजा गया। ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ तक पहुंचने की महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की यह यात्रा उनके समर्पण और दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। टीम ने 427 पॉइन्ट्स के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया, तथा 57 गोल्ड, 29 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मैडल जीते। यह उपलब्धि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सशक्त बनाने तथा स्पोर्ट्स चैम्पियनों के भविष्य को आकार देने के महत्व पर जोर देती है। इस साल आचार्यकुलम ने 220 पॉइन्ट्स के साथ उत्तराखण्ड की एसएफए   चैम्पियनशिप    में दूसरा स्थान हासिल किया, स्कूल ने 15 गोल्ड, 15 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए। वहीं सेपियन्स स्कूल 212 पॉइन्ट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जिसने 28 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मैडल जीते।
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल ने छात्रों के विकास में खेलों की भूमिका तथा मजबूत खेल संस्कृति के निर्माण पर रोशनी डालते हुए कहा, ‘‘मैं एसएफए  चैम्पियनशिप  और इससे उत्पन्न हुए प्रभाव से बेहद प्रभावित हूं। इन चैम्पियनशिप्स ने खेल भावना को प्रोत्साहित किया है और उत्तराखण्ड को खेलों के मजबूत हब के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। एसएफए का यह प्लेटफॉर्म सराहनीय है जो युवाओं को खेलों के एक समान अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने में योगदान देता है और भारत को ग्लोबल स्पोर्ट्स पावरहाउस बनाने के लिए प्रयासरत है। स्कूल स्पोर्ट्स को प्राथमिकता देते हुए एसएफए चैम्पियनशिप्स ने युवा एथलीट्स के विकास को बढ़ावा दिया है और उन्हें भावी चैम्पियन्स बनने के लिए प्रोत्साहित किया है।’’
समापन समारोह के दौरान कई गणमान्य दिग्गज मौजूद रहे, जिन्होंने खेलों के महत्व पर जोर दिया और युवा एथलीट्स के जीवन में इस तरह की चैम्पियनशिप्स के प्रभाव की सराहना की। एसएफए  चैम्पियनशिप में ‘गोल्डन गर्ल’ और ‘गोल्डन ब्वॉय’ की घोषणा भी की गई। विभिन्न स्पोर्ट्स में हिस्सा लेकर पोडियम पॉजिशन हासिल करने वाले एथलीट्स को इस खिताब से सम्मानित किया गया। पेस्टलवीड स्कूल ने मेघा सिंह अग्रवाल ने एथलेटिक्स एवं स्विमिंग में 6 मैडल (2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) जीते और समर वैली स्कूल से आदित्री भारद्वाज ने टेबल टेनिस में 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मैडल जीते, इन दोंनों को ‘गोल्डन गर्ल’ का खिताब मिला। इसी तरह ‘गोल्डन ब्वॉय’ का खिताब दो एथलीट्स को मिला- न्यू दून ब्लॉसम स्कूल से शौर्य चैधरी ने स्विमिंग (विभिन्न श्रेणियों) में 1 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते तथा ऐन मैरी स्कूल से आदि जैन ने कैरम एवं स्पीडकबिंग में 2 गोल्ड जीते। इन दोनों को गोल्डन ब्वॉय का खिताब मिला। एसएफए  चैम्पियनशिप    के दौरान प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना करते हुए जीतेन्द्र सोनकर, डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स, उत्तराखण्ड ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड में एसएफए   चैम्पियनशिप    की बदलावकारी क्षमता को देखकर मैं बेहद रोमांचित हूं। पिछले 11 दिनों के दौरान हमें एथलीट्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चैम्पियनशिप्स ने उनमें टीमवर्क, दृढ़ इरादे और लीडरशिप जैसे गुणों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसने हजारों युवा एथलीट्स को विभिन्न खेलों में एक्सपोजर दिया, उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराया। इन युवा एथलीट्स द्वारा दर्शाया गया समर्पण और उत्साह सही मायनों में सराहनीय है, जिन्होंने अगले साल के लिए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। यह   चैम्पियनशिप हमारे खेल कैलेंडर का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं और हम विभिन्न आयु वर्गों में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’तीसरे एसएफए चैम्पियनशिप  के ग्राण्ड फिनाले ने युवा एथलीट्स की प्रतिभा को दर्शाया, जिन्होंने 11 दिनों के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 4000 से अधिक मैच खेले। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, वॉलीबॉल में चैम्पियन बना, वहीं आचार्यकुलम चैस, हैण्डबॉल, कबड्डी, स्केटिंग और योगासन में चैम्पियन बना। कैरम, फेंसिंग और शूटिंग में सोशल बलूनी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं स्विमिंग में इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल सबसे आगे रहा। शिवालिक एकेडमी कराटे चैम्पियन बना, जबकि सेंट मैरी सैकण्डरी स्कूल के खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। कैरम में सुभाष चन्द्र बोस एकेडमी नंबर वन स्कूल रहा तथा स्पीडकबिंग में सेपिएन्स स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। एसएफए   चैम्पियनशिप    ने टॉप एथलीट्स की पहचान की, जिन्होंने असाधारण प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया। इन युवा एथलीट्स ने उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। उत्तराखण्ड में एसएफए चैम्पियनशिप  के तीसरे संस्करण ने युवा एथलीट्स के उज्जवल भविष्य के बीज बोएं हैं और उन्हें खेलों की दुनिया में यादगार यात्रा की शुरूआत के लिए प्रेरित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments