देहरादून। शहरी उदासीन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार देहरादून में निजी विद्यालयों की बैठक आहूत की गई जिसमें संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान ने संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि छात्रों के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहें। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, प्राचार्य डाइट राकेश जुगरान, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं नगर शिक्षा अधिकारी भारती द्वारा भी बारी बारी से अपने विचार रखते हुए समस्त से न केवल स्वयं मतदान करने वरन छात्रों के माध्यम से समस्त अभिभावकों को मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की। समस्त प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलवाई गई। समस्त निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यध् प्रबंधकों द्वारा मत प्रतिशत में वृद्धि किए जाने हेतु सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संभव प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता शपथ दिलवाई
RELATED ARTICLES